Xi Jinping: चीन (China) में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के तीसरे कार्यकाल पर फैसला करने वाली 20वीं राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस (Party Congress) बैठक से पहले कई ऊंचे ओहदेदारों की सज़ा का सिलसिला तेज़ हो गया है. यह अहम बैठक 16 अक्टूबर 2022 को होगी.


बीते एक महीने के दौरान कई आला पदाधिकारियों को अब तक मृत्युदंड से लेकर उम्र कैद जैसी सजाएं सुनाई जा चुकी हैं. तिब्बत क्षेत्र में प्रांतीय सरकार के पूर्व वाइस-चेयरमैन झांग योंगजे़ को घूसखोरी के आरोप में अभियुक्त घोषित किया है.


कई पार्टी नेताओं पर कार्रवाई


आज 30 सितंबर को लियोनिंग प्रांत के पूर्व सीनियर एडवाइजर सुन युआनलिंग की कथित अनुशासनहीनता के आरोपों में पार्टी सदस्यता खत्म कर दी गई है. साथ ही इनर मंगोलिया में उच्च न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष हू यिफेंग को भी अनुशासनहीनता के आरोपों में पार्टी से निकाल दिया गया है. चीन में पब्लिक सिक्योरिटी मामलों के डिप्टी मिनिस्टर सुन लीजुन को उम्र कैद की सजा दी गई है. इकोनॉमिक एंड टेक्नोलॉजिकल जोन की पार्टी कार्य समिति के पूर्व सचिव ली जियानपिंग को मृत्युदंड की सजा दो दिन पहले सुनाई गई है.


चीन (China) की सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम पीपल्स कोर्ट (Supreme People’s Court) के उपाध्यक्ष शेन देयोंग को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जियांगसु प्रांत की प्रांतीय कमेटी के डिप्टी सेक्रेटरी झांग जियांगसु के खिलाफ भी कथित घूसखोरी के आरोपों में मुकदमे की कार्रवाई शुरू की गई है.


एससीओ समिट के बाद पहली बार दिखे जिनपिंग


राष्ट्रपति (President) शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस महीने की शुरुआत में दो साल से अधिक समय के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए उज़्बेकिस्तान के समरकंद (Samarkand) गए थे, जहां उन्होंने एससीओ समिट में भाग लिया. अपनी विदेश यात्रा से लौटकर जब वे चीन (China) पहुंचे तो अचानक से गायब हो गए. उनके अचानक से सार्वजनिक रूप से गायब होने के बाद कयास लगाए गए थे कि उन्हें हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया गया है लेकिन चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को शी ने मास्क पहनकर बीजिंग में एक प्रदर्शनी का दौरा किया.


ये भी पढ़ें:


चीन ने कैसे बनाई दुनिया भर में अवैध पुलिस चौकियां, जानिए क्या है इनका काम?


Xi Jinping: टीवी पर नजर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, आखिर क्यों हो रही है इसकी इतनी चर्चा?