XI Jinping Birthday: बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) ने अपना 69वां जन्मदिन मनाया. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 69 साल पूरे होने के बाद भी अभी उनके रिटायर (Retire) होने के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 69 वर्ष के हो गए और इसी के साथ वह अपने तीसरे कार्यकाल (Third Term) के लिए पद पर बने रहने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि जिनपिंग पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों द्वारा 68 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने के नियम को दरकिनार करते हुए तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहेंगे.


अपने जन्मदिन के मौके पर जिनपिंग ने अपने मित्र एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. परंपरा के मुताबिक, चीन में नेता आमतौर पर सावर्जनिक तौर पर जन्मदिन का उत्सव नहीं मनाते, लेकिन जिनपिंग के लिए यह साल बेहद अहम है, क्योंकि इस साल वह अपने नेतृत्व के 10 साल पूरे करने जा रहे हैं. हालांकि, इस उम्र के बाद उनके सभी पूर्ववर्ती सेवानिवृत्त हो गए थे.


5 साल के दो कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्ति
चीन में नेताओं के सेवानिवृत्त होने की आधिकारिक आयु 68 वर्ष या पांच साल के दो कार्यकाल पूरा होने में से, जो भी पहले हो, होती है. वहीं, जिनपिंग के बाद दूसरे सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री ली कियांग एक जुलाई को 67 वर्ष के होने जा रहे हैं और उन्होंने इस साल अपना दूसरा कार्यकाल पूरा होने पर सेवानिवृत्त होने की घोषणा पहले ही कर दी है.


यूक्रेन पर कार्रवाई की निंदा से किया इनकार
बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President XI Jinping) ने कहा, दुनिया के सभी दलों को यूक्रेन संकट के समाधान की दिशा में एकजुट होकर जिम्मेदार तरीके से काम करना चाहिए. चीन के राष्ट्रपति और पुतिन के बीच बातचीत की जानकारी चीनी के राज्य ब्रॉकास्टर सीसीटीवी की सूचना से मिली. इस बातचीत में चीन ने यूक्रेन में रूस के हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया है. 


यह भी पढ़ेंः


Jammu-Kashmir: EC ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट का रिवीजन शुरू किया, 3 साल के बाद हो रहा पुनरीक्षण 


Sri Lankan Pilots: तुर्की के ऊपर ब्रिटिश विमान से हो सकती थी टक्कर, पायलटों की सूजबूझ ने टाला हादसा