Xi Jinping wrote to Joe Biden: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से कहा कि दोनों देशों के बीच जो संबंध हैं वह दुनिया के सबसे खास संबंधों में से एक है. अमेरिका की सरकारी मीडिया सीसीटीवी के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर कंडोलेंस लेटर लिखते हुए शी जिनपिंग ने लिखा कि स्वस्थ और स्थिर संबंधों के विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन, अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. 


अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कंडोलेंस लेटर में लिखा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मृत्यु 100 वर्ष में हुई है. इससे वे बेहद दुखी है. कार्टर का चीन-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने में लंबे समय तक अहम योगदान रहा है. साल 1979 में ताइवान के साथ अपने संबंधों को तोड़कर वाशिंगटन ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ राजनयिक संबंधों की शुरुआत की, जबकि शीतयुद्ध के दौरान ताइवान अमेरिका का कट्टर सहयोगी रहा था.


कार्टर ने कब मिलाया था चीन से हाथ?


अपनी चिट्ठी में चीनी राष्ट्रपति ने लिखा कि दिवंगत चीनी नेता डेंग शियाओपिंग के कार्यकाल में देश में सुधार हुए और आर्थिक विकास हुआ, जिसके बाद कार्टर ने चीन के साथ संबंधों को सामान्य किया. इसके बाद 1979 में ही डेंग शियाओपिंग ने अमेरिका में जिमी कार्टर से मुलाकात भी की थी. 


‘राष्ट्रपति रहते हुए नहीं की चीन की यात्रा’


हालांकि, राष्ट्रपति रहते हुए कार्टर कभी चीन नहीं आए, लेकिन उन्होंने युवा नौसेना अधिकारी रहते हुए पहली बार 1949 में चीन की यात्रा की थी. राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद उन्होंने साल 1981 और 1987 में फिर चीन का दौरा किया था. 


‘चीन-अमेरिका के संबंध दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक’


सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी चिट्ठी में जो बाइडेन से कहा कि चीन और अमेरिका के बीच संबंध दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है. 


यह भी पढ़ें- 1, 2 या 3 करोड़? नए साल 2025 में कितनी बढ़ेगी मुस्लिम आबादी, पढ़ें हिंदू-ईसाइयों का भी पूरा हिसाब