(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GoodBye 2021: इस साल में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट कौन से हैं, जानिए यहां
Most Liked Tweets: 2021 में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक पसंद किया गया ट्वीट जो बाइडेन का है, जो 20 जनवरी 2021 को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद किया गया था.
GoodBye 2021: साल 2021 अब अलविदा कहने को है. अब कुछ ही दिन रह गए हैं जब हम नए साल में प्रवेश करेंगे लेकिन साल 2021 की यादें हर इंसान के दिमाग में अभी भी तरोताजा है. कोविड-19 महामारी के बीच हममें से बहुतों ने सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताए. कई पल यादगार बन गए. टि्वटर (TWitter) के सालाना आंकड़े भी कुछ इन्हीं यादगार पलों की ओर इशारा करते हैं. दुनियाभर के ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने लाइक (Like) और रीट्वीट (Retweet) के साथ उन सभी बातों को फैलाया जिन्हें वे अहम समझते थे. आइए जानते हैं कुछ अहम ट्वीट के बारे में जिसे लोगों ने साल 2021 में काफी पसंद किया.
2021 का सबसे पसंदीदा ट्वीट
ट्विटर साइट के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक, 2021 में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक पसंद किया गया ट्वीट जो बाइडेन का है, जो 20 जनवरी 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद किया गया था. उन्होंने ट्वीट किया, "यह अमेरिका में एक नया दिन है." इसे अब तक 4 मिलियन से अधिक 'लाइक' मिल चुके हैं.
It’s a new day in America.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
साल 2021 में दूसरा सबसे पसंदीदा ट्वीट
साल 2021 में दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट से ही आया है. 4 अक्टूबर को किए गए पोस्ट को अब तक 33 लाख लाइक्स (Likes) मिल चुके हैं.
hello literally everyone
— Twitter (@Twitter) October 4, 2021
दक्षिण कोरियाई गायक का ट्वीट
साल 2021 में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट्स की लिस्ट में अगला नाम दक्षिण कोरियाई गायक और गीतकार जुंगकुक (South Korean singer and songwriter Jungkook) का है. काफी लोकप्रिय के-पॉप समूह बीटीएस (K-pop group BTS ) के सदस्य गायक ने बिस्तर के फ्रेम के सामने एक सेल्फी पोस्ट की थी. 25 जनवरी को पोस्ट किए जाने के बाद से इस तस्वीर को 3.2 मिलियन से अधिक लाइक्स (Likes) मिले हैं.
— 방탄소년단 (@BTS_twt) January 25, 2021
बराक ओबामा का ट्वीट
साल 2021 में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले ट्वीट्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर जो बाइडेन से संबंधित है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने ट्वीट में कहा, "मेरे दोस्त, राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई! यह आपका समय है.” 20 जनवरी को शेयर किए गए इस ट्वीट को 2.7 मिलियन से अधिक लाइक्स(Likes) मिल चुके हैं.
Congratulations to my friend, President @JoeBiden! This is your time. pic.twitter.com/LXzxGnBAfz
— Barack Obama (@BarackObama) January 20, 2021
सबसे पसंदीदा पांचवां ट्वीट
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने की सूची के पांचवें ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का संबंध है. पांचवां सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का आया. उन्होंने लिखा, "सेवा के लिए तैयार". 20 जनवरी 2021 को साझा किए गए ट्वीट को 2.2 मिलियन से अधिक "लाइक" मिले हैं.
Ready to serve.
— Vice President Kamala Harris (@VP) January 20, 2021
सबसे ज्यादा Retweet किया गया पोस्ट
ट्विटर के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 का सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया ट्वीट बीटीएस के आधिकारिक अकाउंट से था, जिसमें नस्लवाद को खत्म करने का आह्वान किया गया था. ट्वीट में #StopAsianHate और #StopAAPIHate हैशटैग के साथ बैंड का एक बयान भी था. 30 मार्च को साझा किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 1 मिलियन से अधिक बार रीट्वीट किया गया है.