सना: यमन के युद्ध प्रभावित ताइज़ शहर में शिया विद्रोहियों के दागे गये एक रॉकेट के फटने से छह नागरिकों की मौत हो गयी. यमन के सुरक्षा अधिकारयों ने कल बताया कि यह हमला ताइज़ में एक आवासीय इलाके में किया गया. यह घटना ताइज़ शहर के बाहरी हिस्से में छह नागरिकों के मारे जाने के एक दिन बाद हुयी. यह शहर यमन का सांस्कृतिक केन्द्र माना जाता है.

विद्रोहियों और राष्ट्रपति अबेद रब्बो मंसूर हादी के प्रति निष्ठा रखने वाले बलों के बीच लगभग दो साल से संघर्ष जारी है. यमन में हाउथी विद्रोहियों ने सितंबर 2014 में राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था. मार्च 2015 से सउदी समर्थित गठबंधन ने हादी सरकार को बहाल करने के लिए हवाई अभियान चलाया. उत्तरी हिस्सा अब भी हाउथी विद्रोहियों के नियंत्रण में है.