अदन: यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों और तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई. मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सउदी समर्थित गठबंधन के हवाई हमलों और बाब अल-मंदाब जलमार्ग के पास संघर्ष में शिया हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े कम से कम 52 लड़ाकों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि सरकार समर्थक बलों के भी 14 सदस्यों की मौत हो गई.

बताते चलें कि साल 2015 में यमन में गृह युद्ध शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है. दो समूहों के बीच की ये जंग अपने समूह और सहियोगियों के साथ मिलकर देश का साशन चलाने की है. जंग देश के हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के समर्थकों के बीच शुरू हुई. बाद में इसमें अल-कायदा और ISIS जैसे आतंकी समूह भी शामिल हो गए. बाद में इस युद्ध में साउदी अरब और अमेरिका भी शामिल हो गए. यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के पहले महीने तक इस युद्ध में कुल 16,200 लोगों की जानें गई हैं जिनमें 10,000 आम नागरिक शामिल हैं.