(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Yemen के अधिकारियों का दावा, सऊदी अरब ने Air-Strike में गलती से मारे उसके 12 सैनिक, Houthi विद्रोही थे निशाना
Houthi attack: यमन 2014 से ही गृह युद्ध के हालातों का सामना कर रहा है. जब ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने राजधानी सना समेत देश के कई अन्य शहरों पर कब्जा कर लिया था.
Yemen Crisis: सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने गलती से सहयोगी यमन सरकार समर्थक सुरक्षा बलों के एक शिविर पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें कम से कम उनके 12 सैनिकों की मौत हो गई. यमन की सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि यह हवाई हमले बृहस्पतिवार को शाबवा प्रांत में किए गए, जिसमें उसके कम से कम आठ सैनिक भी घायल हुए हैं.
2014 से ही यमन गृहयुद्ध का सामना कर रहा है
सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. यह गठबंधन सेना यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार का समर्थन करती है. गौरतलब है कि यमन 2014 से ही गृह युद्ध के हालातों का सामना कर रहा है. जब ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने राजधानी सना समेत देश के कई अन्य शहरों पर कब्जा कर लिया था.
वर्ष 2015 में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विद्रोहियों को खदेड़ने और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता में पुन: स्थापित करने के लिए अपना एक अभियान शुरू किया था. मिली जानकारी के मुताबिक स्ट्राइक की जगह पर जवानों के कई अधजले शव बरामद हुए हैं. वहीं तीन सैन्य ट्रकों के भी पूरी तरह से जल जाने की खबर है.
यमन सरकार और हूती विद्रहियों के बीच बढ़ा है संघर्ष
वहीं कुछ नागरिकों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि इन ट्रकों में रखी हुई ऑटोमेटिक राइफ्लस को भी नुकसान पहुंचा है. यमन में संघर्ष के दौरान सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किए गए इस हवाई हमले से यमन सेना को काफी नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि पिछले महीने से यमन सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष बढ़ा है.
गौरतलब है कि यमन की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने यमन के राजनयिक रुप से महत्पूर्ण शहर मरीब और तटीय शहर होदेइदा को सुरक्षा के लिहाज से घेर रखा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सऊदी और अन्य गठबंधन देशों ने हूती विद्रोहियों के प्रभाव वाले शहर सना और उसके आस-पास के अन्य इलाकों को घेर कर उनपर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं
China: भारत से लगी सीमा पर चीन ने मशीनगनों से लैस Robot किए तैनात, PLA के सैनिकों की ये है कमजोरी
Coronavirus: रूस में कोरोना से नवंबर में 71000 से अधिक लोगों की मौत, इस एजेंसी का है दावा