Itamar Ben Gvir Wife Ayala: इजरायल में सत्ता परिवर्तन होने वाला है और बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार बनाने का न्यौता भी दे दिया गया है. इस बीच धुर दक्षिणपंथी नेता इतावार बेन ग्विर (Itamar Ben Gvir) की पत्नी अयाला (Ayala) ने संभावित गठबंधन सहयोगियों की पत्नियों की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक की अध्यक्षता बेंजामिन की पत्नी सारा ने की थी. इस बैठक में अयाला एक हैंडगन के साथ नजर आईं.
इस बैठक की एक तस्वीर सामने आई जिसके बाद वो आलोचना का शिकार हो रही हैं. इस तस्वीर में अयाला और सारा साथ हैं. अयाला एक बंदूक के साथ नजर आ रही हैं. बंदूक के साथ फोटो वायरल होने के बाद अयाला ने कहा है कि वो एक आतंक-पीड़ित परिवेश में रहती हैं और उनके पति देश के सबसे खतरनाक व्यक्ति हैं तो मुझे ऐसा करना पड़ता है.
‘मेरा पति देश का सबसे खतरनाक व्यक्ति’
सोशल मीडिया पर गन के साथ फोटो वायरल होने के बाद अयाला का कहना है कि मै हेब्रोन में रहती हूं और मैं 6 प्यारे बच्चों की मां भी हूं. मुझे आतंक से प्रभावित सड़कों पर यात्रा भी करनी पड़ती है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऐसे पति से शादी की है जो देश का सबसे खतरनाक व्यक्ति है और हां मेरे पास बंदूक है, मुझे इससे निपटना होता है.
कौन हैं इतावार बेन ग्विर?
बेन-ग्विर दिवंगत अति-राष्ट्रवादी मीर कुहान की कुहानिस्ट विचारधारा के अनुयायी हैं. कुहानिस्ट विचारधारा का मानना है कि इजरायल में गैर यहूदियों को मतदान का अधिकार नहीं मिलना चाहिए. कुहान संगठन अरबी और मुसलमानों को यहूदी समुदाय और इजरायल के दुश्मन के रूप में देखती है. हालांकि, कुहान संगठन को साल 1994 में इजरायल में प्रतिबंधित कर दिया गया था जब इसके एक समर्थक बारूक गोल्डस्टीन ने 29 मुस्लिमों की हत्या कर दी थी. बेन-ग्विर, बारूक के बड़े फैन हैं और इसकी तस्वीर घर में टांग कर रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Benjamin Netanyahu Speech: 'सभी के लिए प्रधानमंत्री बनूंगा', नई सरकार बनाने के न्यौते के बाद बोले बेंजामिन नेतन्याहू