यूरोप में इस जगह 75 रुपये में मिल रहा है घर, लेकिन रंग-रोगन नहीं कराया तो भरना पड़ेगा जुर्माना
इटली के एक गांव में जनसंख्या बढ़ाने के लिए लोगों को शानदार पेशकश की गई है.सुविधाओं से लैस और प्रकृति की सुंदरता में बसे गांव में घर 75 रुपये में मिल रहा है.
आशियाने का सपना पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं. तिनका-तिनका जोड़ कर घर बनाने में वर्षों लग जाते हैं. मगर इटली के एक गांव में घर इतने सस्ते में मिल रहे हैं कि आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. दक्षिण इटली के सिंक्यूफोंडी नामी गांव में सिर्फ एक डॉलर यानी भारतीय मुद्रा 75 रुपये में घर मिल रहा है.
जनसंख्या बढ़ाने के लिए शानदार ऑफर
कोरोना वायरस ने यूरोप की कमर तोड़कर रख दी है. वैश्विक महामारी का असर यूरोपीय देश इटली में ज्यादा देखा गया. चुनौतीपूर्ण हालात से अभी इटली को उबरने में बहुत समय लगेगा मगर यहां एक गांव अभी भी कोरोना वायरस से अछूता है. इसके बावजूद लोगों को आकर्षित करने के लिए घर की मामूली कीमत रखी गई है. प्राकृतिक सुंदरता और बुनियादी सुविधाओं से लैस सिंक्यूफोंडी में एक घर की कीमत मात्र एक डॉलर है. मेयर मिशेला कोनिया का कहना है कि ऐसा जनसंख्या बढ़ाने के लिए लोगों को ऑफर दिए जा रहे हैं. शर्त सिर्फ इतनी है कि खरीदारों को घर साफ-सुथरा और समय-समय पर पेंट कराते रहना होगा.
75 रुपए में हो सकता आपका आशियाना
शर्त का उल्लंघन करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. ग्राहक ने तीन साल के भीतर घर की मरम्मत और साज-सज्जा नहीं कराई तो उसे 22 हजार डॉलर यानी करीब दस लाख 64 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा. समुद्र तट से 10 मिनट की दूरी होने के चलते पर्यटकों के लिए गांव बहुत ही आकर्षक डेस्टिनेशन है. पहाड़ी के नीचे बसे गांव में चर्च, ऐतिहासिक इमारतें और प्राकृतिक सौंदर्य चार चांद लगाते हैं. गांव के लोगों को रंगों से बहुत ज्यादा प्यार है. इसका अंदाजा सीढ़ियों को देखकर लगाया जा सकता है.
मोबाइल पर टाइपिंग ने किया बुरा हाल, सूजन का इलाज कराने गई महिला को कटाने पड़े हाथ
पति को जूठा गिलास बेसिन में रखना पड़ा भारी, गुस्साई बीवी ने तोड़ दी 9 साल लंबी शादी