लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पोते प्रिंस हैरी से कहा है कि उनका महल में हमेशा स्वागत रहेगा. महारानी ने अपने पोते से मिलकर उन्हें शाही महल का बहुत प्यारा सदस्य बताया. उन्होंने अपने पोते से कहा कि जब कभी उन्हें लगे कि अपना इरादा बदल लिया है तो शादी महल हमेशा उनका खुले दिल से स्वागत करेगा.


महारानी और पोते के बीच आत्मीय मुलाकात


प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेगन मर्केल के साथ मिलकर शाही विरासत से हटने का एलान कर चुके हैं. इसके पीछे प्रिंस हैरी का मकसद अपने आपको आर्थिक रूप से मजबूत होना बताते हैं. साल 2018 के मई महीने में प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शाही शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों को ससेक्स के 'ड्यूक और डचेस' का खिताब दिया गया. मई 2019 में उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया.


महल प्रिंस के तौर पर हमेशा स्वीकार करने को तैयार


एक अखबार को शाही महल से जुड़े सूत्र ने बताया, दादी और पोते के बीच काफी सार्थक बातें हुईं. रविवार को महारानी ने अपने पोते से बात करने के लिए समय निकाला. इस मौके पर उन्होंने अपने पोते की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. हैरी से बात करते हुए दादी ने उन्हें काफी अच्छी सलाह दी. साथ ही ये भी नसीहत की कि अगर उन्हें लगे कि अपना इरादा बदलने का समय आ गया है तो शाही महल में उनका स्वागत प्रिंस की तरह होगा. बीते साल प्रिंस हैरी ने बड़े भाई प्रिंस विलियम से मनमुटाव की खबर की पुष्टि की थी. प्रिंस हैरी के शाही महल से अलग होने के बाद विवाद को सुलझाने के लिए महारानी ने बैठक बुलाई थी. आखिरकार दो घंटे चली बैठक के बाद उन्होंने अपने पोते और उसकी पत्नी को इजाजत दे दी.


इस प्रोजेक्ट में सलमान खान और टीवी अभिनेता करण टैकर करेंगे एक साथ काम


सबके सामने कार्तिक आर्यन को छूने पड़े कैटरीना कैफ के पैर, वायरल हो रहा ये VIDEO