नई दिल्ली: कैलिफोर्निया के एक सोशल मीडिया प्रैंकस्टर ने खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का दावा किया है. हाल ही में इस प्रैंकस्टर ने टॉयलेट बाउल को चाटते हुए एक वीडियो पोस्ट कर चैलेंज दिया था.
लार्ज नाम के टिक टॉक यूजर ने रविवार को कथित तौर पर खुद की अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट के साथ उसने लिखा, "मैं कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं. बाद में ये ट्विटर अकाउंट सस्पैंड कर दिया गया.
इस यूजर ने टॉयलेट चाटते हुए कोरोना चैलेंज दिया था. जिसके बाद कई यूजर्स ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर अपनी वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया. वहीं कई यूजर्स ने इस चैलेंज की जमकर आलोचना भी की.
वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक उम्मीद की किरण सामने आई है. अमेरिका के लैब एबॉट लेबोरेटरीज ने एक टेस्ट किट ईजाद किया है. मोलेक्यूलर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस टेस्ट किट में अगर कोई कोरोना नैगेटिव है तो इसका सिर्फ 13 मिनट में पता चल जाएगा और कोई पॉजिटिव है तो इसके बारे में महज पांच मिनट में पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें
स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना वायरस से निधन
पाकिस्तान: वैश्विक महामारी के खिलाफ कोरोना रिलीफ टाइगर्स फोर्स के गठन का एलान, 31 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू