नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण जहां कई बड़ी इंडस्ट्री को नुकसान उठाना पड़ा है वहीं कुछ ऐसे खास लोग हैं जिनके लिए साल 2020 बेहद खास रहा है. YouTube ने रेयान काजी नाम के एक नौ साल के बच्चे को साल 2020 का सबसे ज्यादा भुगतान किया है. यूएस के टेक्सास में रहने वाले एक युवक ने YouTube चैनल से 29.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर सबको हैरत में डाल दिया है.
YouTube से कमाए 29.5 मिलियन डॉलर
दरअसल YouTube ने वीडियो बनाकर पैसे कमाने के मामले में इस साल का सबसे ज्यादा भुगतान एक नौ साल के बच्चे को किया है. यूएस के टेक्सास में रहने वाले रेयान काजी Youtube पर "रेयान्स वर्ल्ड" नाम से अपना YouTube चैनल चलाते हैं. इसमें वह खिलौने के अनबॉक्सिंग वीडियो बनाकर अपने फॉलोवर्स को इसके बारे में बताते हैं. फिलहाल Youtube ने रेयान को इसके लिए इस साल 29.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है.
चाइल्ड इंफ्लुएंसर के तौर पर मिली पहचान
बता दें कि रेयान को इंटरनेट पर एक चाइल्ड इंफ्लुएंसर के तौर पर पहचान मिली हुई है. काजी ने पहली बार मार्च 2015 में YouTube वीडियो बनाया था. दूसरे बच्चों ने रेयान को उनकी उम्र के प्लेटफॉर्म पर अनबॉक्सिंग और समीक्षा करते देखा था. इसके बाद Youtube पर उन्हें ज्यादा संख्या में लोग फॉलो करने लगे और उन्हें एक नई पहचान मिल गई.
41 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स
फिलहाल रेयान काजी 9 YouTube चैनल चलाते हैं. Yuotube पर 41.7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इनके चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है. वहीं "रेयान्स वर्ल्ड" के YouTube चैनल को 27.6 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार, सख्त लॉकडाउन लागू, 'क्रिसमस बबल' कार्यक्रम भी रद्द