Video: एनर्जी ड्रिंक प्रमोशन के लिए रूस के यूट्यूबर ने तोड़ डाली अपनी 3 करोड़ की कार
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को ऐड शूट का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखने वाला शख्स रूस का लोकप्रिय यूट्यूबर है, जो ऐसे क्रिएटिव वीडियो बनाता रहता है.
Viral News: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इसी कड़ी में एक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपनी करोड़ों की चमचमाती कार को एक झटके में खत्म कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. यह वीडियो एक ऐड शूट का बताया जा रहा है.
दरअसल, वीडियो में स्टंट कर रहा शख्स रूस का रहने वाला है. वह पेशे से यूट्यूबर बताया जा रहा है. यूट्यूबर का नाम मिखाइल लिट्विन है. इसी नाम से यह शख्स यूट्यूब पर भी लोकप्रिय है. वीडियो में दिख रहे लिट्विन एक एनर्जी ड्रिंक का ऐड कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी सफेद लैम्बोर्गिनी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. वीडियो में बर्बाद दिख रही कार अल्ट्रा-लग्जरी कैटेगरी में आती है. इसकी भारत में शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपये है. जानकारी के मुताबिक़ लिट्विन ने एनर्जी ड्रिंक 'लिट एनर्जी' के प्रचार में अपनी कार के टुकड़े टुकड़े कर दिए हैं.
लिट्विन ने जिस यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है, वहां करीब 10 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वायरल क्लिप में पूरा सेटअप देखा जा सकता है. वीडियो में एक विशाल क्रेन से ड्रिंक को लटकाया गया है. नीचे चमकती कार दिखाई दे रही है. शख्स भागता दिखता है तभी क्रेन से लटका ड्रिंक कार पर आ गिरता है. जिससे करोड़ों की कार खत्म हो जाती है. लिट्विन ने इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर किया है. लिट्विन ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ताकि वह अपने खुद के एनर्जी ड्रिंक की रेंज का प्रचार कर सकें.
View this post on Instagram
7 मिलियन लोग देख चुके हैं
लिट्विन ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था और तब से इसे 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही YouTube पर 700,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दी है. वहीं, कुछ यूजर्स इस वीडियो को लेकर हैरानी जता रहे हैं.