Citizenship Amendment Act: भारत में नागरिकता संसोधन अधिनियम को लागू किए जानें के बाद से लगातार इसपर चर्चा चल रही है. मुद्दा इतना गर्म हो गया है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसपर बहस जारी है. पाकिस्तानी आवाम की इस मुद्दे पर क्या राय है, इसका जवाब वहां के मशहूर यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने जानने की कोशिश की है. 


मोदी हमारे लिए अवतार है 


भारत में सीएए लागू होने के बाद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थी काफी खुश हैं. चौधरी का भी यही मानना है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम देशों से भारत गए लोग पीएम मोदी से काफी खुश हैं. उन्होंने वहां नारे लगाए हैं 'मोदी हमारे लिए अवतार है'. 



पाकिस्तानी यूट्यूबर ने वहां उपस्थित एक शख्स से सवाल किया कि हमारे यहां के लोग सीएए के बारे में क्या सोचते हैं? दूसरी बात क्या हमारी सरकार भी ऐसे नियम लाती है तो दूसरे देशों के मुस्लिम हमारे देश में आना चाहेंगे?


शख्स ने जवाब देते हुए कहा कि वह 2014 में सीएए को लेकर आए थे. इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू जो 2014 से पहले वहां रह रहे थे उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है. 


शख्स ने जवाब देते हुए आगे कहा कि हम पाकिस्तानी लोग मुस्लिम ब्रदरहुड की बात करते हैं, लेकिन हमारा यह नारा झूठा है. हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान से आए लोग करीब 40 साल से यहां रह रहे थे, लेकिन आजतक हमने उन्हें नागरिकता नहीं दी. उल्टा हमने उन्हें निकालने की तैयारी शुरू कर दी.


वहीं भारत अपने हिंदू भाइयों को जो दूसरे देशों में परेशान हैं उन्हें अपने यहां आने का ऑफर दे रहा है. वह महज 10 साल की अवधि पूरा करने पर दे रहे हैं. उनके खास प्लान में केवल हिंदू ही नहीं सिख, ईसाई जैसे अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हैं. 


पाकिस्तानी शख्स के मुताबिक मोदी रियल लीडर हैं. उन्हें भलीभांति पता है कि यह लोग भारत की तरक्की में अहम योगदान देंगे. शख्स ने तल्ख सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है जो पाकिस्तानी हिंदू अपनी जमीं छोड़कर भारत जा रहे हैं.


पाकिस्तान में पिछले 40 सालों में कितने हिंदू मंदिर बने हैं? क्या हम उनकी मूलभूत जरूरतों का ख्याल रख पा रहे हैं? शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि मौजूदा हालात यह कि अगर बॉर्डर खोल दिया जाएं तो पाकिस्तान में रह रहे सारे हिंदू भारत के लिए निकल पड़ेंगे. वहीं भारत के अन्य हिस्सों को तो छोड़िए कश्मीरी मुसलमान भी पाकिस्तान में आना पसंद नहीं करेंगे.


यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में कपल ने रचाई शादी, महमानों ने भी लिया सफर के साथ खाने का आनंद