रूस के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें इस युद्ध में अब तक कितना नुकसान हुआ है. ज़ेलेंस्की ने पहली बार यूक्रेनी सेना के नुकसान का एलान करते हुए बताया है कि रूस के साथ लड़ाई में उनके करीब 1,300 लोग मारे गए हैं.
हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी नेताओं से कहा है कि उनके देश द्वारा यूक्रेन पर किया गया हमला उन्हें उलटा पड़ेगा और आर्थिक पाबंदियों की वजह से उनके लोग उनसे नफरत करेंगे. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को एक वीडियो में कहा, “ आप पर (रूसी पर) युद्ध अपराध में संलिप्तता के लिए निश्चित रूप से मुकदमा चलाया जाएगा.”
यूक्रेन के नेता ने कहा कि पश्चिम ने हमले की वजह से रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाएं हैं, जिसके नतीजे रूस के सभी लोगों को महसूस होंगे. उन्होंने कहा कि रूस के नेताओं से वहां के नागरिक ही नफरत करेंगे, जिन्हें वे कई सालों से रोजाना ठग रहे हैं.
ज़ेलेंस्की ने कहा “जब उन्हें आपके झूठ का अहसास अपनी जेब, कम होती संभावनाओं पर होगा और रूस के बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने का अहसास होगा तो वे आप से नफरत करेंगे.”
ये भी पढ़ें- अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- कांग्रेस नहीं होती तो दीदी जैसे नेता नहीं होते