Russia-Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के 52 दिन, अब क्या करेंगे पुतिन? रूसी मीडिया बोली- NATO के खिलाफ छिड़ चुका है तीसरा वर्ल्ड वॉर
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि शुरुआती डेटा के मुताबिक अब तक 3000 यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं.
![Russia-Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के 52 दिन, अब क्या करेंगे पुतिन? रूसी मीडिया बोली- NATO के खिलाफ छिड़ चुका है तीसरा वर्ल्ड वॉर Zelenskyy says 3,000 Ukrainian soldiers were killed, Moscow has entered World War 3 against NATO claims russian media Russia-Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के 52 दिन, अब क्या करेंगे पुतिन? रूसी मीडिया बोली- NATO के खिलाफ छिड़ चुका है तीसरा वर्ल्ड वॉर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/45d5cc12ef5174fbf2a36218459c267e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रूस की सरकारी मीडिया का कहना है कि नाटो के खिलाफ मॉस्को का अब वर्ल्ड वॉर 3 छिड़ चुका है. यह सनसनीखेज बयान एक नामी टीवी प्रेंजेटर की ओर से उस घटना के बाद आया, जिसमें रूस ने यूक्रेन में एक और जीआरयू मिलिट्री इंटेलिजेंस एजेंट खो दिया. यह क्रेमलिन की शीर्ष खुफिया सर्विस है. ओल्गा स्केबेयेवा ने रोसिया 1 चैनल के दर्शकों से कहा कि जिसे आगे बढ़ाया गया है उसे तीसरा विश्व युद्ध कहा जा सकता है.उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि यह पूरी तरह से सुनिश्चित है.प्रोपेगेंडा फैलाने वाले टीवी प्रेजेंटर ने कहा, अब हम यकीनन नाटो को इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर वह खुद नाटो नहीं है तो हमें उसे ढूंढना होगा.
दरअसल अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि गुरुवार को उत्तरी काला सागर में डूबा रूस का मिसाइल वाहक युद्धपोत यूक्रेन के दागे गए पोत-रोधी मिसाइल हमले का निशाना बना था और कम से कम एक मिसाइल पोत पर गिरा था. कीव सरकार ने भी युद्धपोत पर मिसाइल हमले का दावा किया है. पेंटागन के अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे यूक्रेन के दावे का सत्यापन नहीं कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसे खारिज भी नहीं किया था. अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर खुफिया जानकारी साझा की और कहा कि मोस्क्वा पर बुधवार को कम से कम एक, संभवत: दो मिसाइलें गिरी थीं, जिससे उसमें आग लगी.
वहीं रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को अब तक कितना नुकसान हुआ है, इसका ब्योरा राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि शुरुआती डेटा के मुताबिक अब तक 3000 यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 10 हजार जवान घायल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)