Zhengzhou Highway: चीन के झेंगझोऊ में 200 से ज्यादा गाड़ियों की भिडंत, एक्सीडेंट का ऐसा मंजर आपने पहले नहीं देखा होगा
Zhengzhou Highway Accident: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को देखा जा सकता है. तस्वीरों में ब्रिज के साथ में खेत और पीली नदी दिखाई दे रही है.
Zhengzhou Highway Accident: सेंट्रल चीन के झेंग्झौ शहर में सैकड़ों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. एक साथ 200 से अधिक गाड़ियां आपस में टकराईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. सीएनएन के मुताबिक एक एरियल व्यू शॉट में दिखाया गया है कि ब्रिज पर ट्रक, बस और कारें आपस में टकराई हुई हैं. गाड़ियां इस तरह से एक दूसरे से टकराई हैं की क्षतिग्रस्त हो गईं.
घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
चीन के स्वामित्व वाले द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, यह हादसा सुबह के वक्त घने कोहरे की वजह से हुआ, जिससे कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को देखा जा सकता है. तस्वीरों में ब्रिज के साथ में खेत और पीली नदी दिखाई दे रही है. ब्रिज के एक हिस्से में टकराने एक दूसरे से टकराने वाले वाहन वाहनों से भरी हुई है..
यात्री अपने वाहनों में फंसे
तस्वीरों में दुर्घटना का कारण बना कोहरा देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रक को आगे जाकर कई छोटी कारों से टकरा गया. द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, इस घटना के बाद वाहनों के कई ड्राइवर और यात्री अपने वाहनों में फंस गए. प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभागों के कर्मियों सहित इंमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को तैनात किया गया था. इसके साथ ही फायर विभाग को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया था.
एक चश्मदीद ने द ग्लोबल टाइम्स को बताया कि वाहन टकराने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दरअसल, कोहरे की वजह से हाईवे पर फिसलन हो गई थी. रॉयटर्स के अनुसार, स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि इस क्षेत्र में सुबह दृश्यता केवल 200 मीटर थी. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिस ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की. ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि झेंग्झौ शहर में "सर्दियों में तापमान कम होता है और अक्सर घना कोहरा रहता है."