हरारे: जिम्बाब्वे के निवर्तमान नेता एमर्सन नांगाग्वा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. देश में सत्ताधारी पार्टी को संसद में दो-तिहाई बहुमत मिला है. देश की सत्ता लंबे समय से संभाल रहे रॉबर्ट मुगाबे के पद से हटने के बाद से यह पहला चुनाव था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिम्बाब्वे निर्वाचन आयोग (जेडीईसी) ने बताया कि नांगाग्वा (75) को 2,460,463 वोट मिले हैं. उन्हें मिले वोट कुल वोटों का 50.8 फीसदी है.
जीत के बाद नांगाग्वा ने किया ट्वीट
उनके धुर विरोधी विपक्षी एमडीसी गठबंधन के नेल्सन चमीसा को 44.3 फीसदी वोट मिले. इसके आलावा बाकी बचे वोट 21 अन्य उम्मीदवारों में बंटे. नांगाग्वा ने कहा कि वो इस जीत से बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हालांकि, हम चुनावों में बंटे हुए हैं लेकिन हमारे सपने एक जैसे हैं. यह एक नई शुरुआत है. आइए शांति, एकता और प्यरा के साथ एकजुट होकर हम सभी के लिए नए जिम्बाब्वे का निर्माण करें."
बताते चलें कि देश में बीते सोमवार को चुनाव हुए थे लेकिन विपक्षी दलों के समर्थकों ने चुनाव में कथित धांधली के आरोप लगाते हुए हरारे में प्रदर्शन किया था.
हर खबर 10 मिनट: फटाफट अंदाज में देखिए सुबह की बड़ी खबरों का वीडियो