Economic Crisis: महंगाई और आर्थिक संकट से परेशान जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लोगों ने निवेश (Investment) करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. यहां लोग बैंकों (Banks) में पैसा रखने बजाय गाय (Cows) और भैसों (Buffalos) में निवेश कर रहे हैं. यहां की अर्थव्यवस्था (Economy) की खस्ता हालत ने लोगों के निवेश करने का नजरिया ही बदल दिया है. निवेश के ट्रेंड (Investment Trend) के बदलने का एक बड़ा कारण देश में बढ़ती महंगाई भी है.
पिछले 20 सालों में जिम्बाब्वे के कई लोग अपनी जमापूंजी और पेंशन बैंकों में रखने के बाद खो चुके हैं. बीते जून के महीने में यहां महंगाई की दर रिकॉर्ड 192 प्रतिशत दर्ज की गई थी. बैंकों में पैसा रखने से यहां के लोगों की जमा पूंजी में भी गिरावट आ रही है, इसलिए बैंकों से लोगों का भरोसा उठ गया है. ऐसे में कुछ लोग निवेश को बचाने के लिए लोग सुरक्षित उपाय ढूंढ रहे हैं.
मवेशियों में निवेश फायदेमंद साबित हुआ
जिम्बाब्वे के लोगों के लिए मवेशियों में निवेश करना फायदेमंद साबित हो रहा है. विशेषज्ञ भी इसे सोने से बेहतर विकल्प बता रहे हैं. खास बात ये है कि कुछ समय पहले ही सरकार ने सोने के सिक्के लॉन्च किए लेकिन इन सिक्कों को खरीदने में लोगों की रुचि नहीं दिख रही है. ऐसे में यहां लोग निवेश करने के लिए दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं जिनमें से एक मवेशियों पर निवेश भी है.
मवेशियों में निवेश करने की पुरानी परंपरा
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में जीडीपी (GDP) का 35 से 38 प्रतिशत हिस्सा मवेशी (Cattle) आधारित क्षेत्र से आता है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के इस देश में जमापूंजी को बढ़ाने के लिए मवेशियों में निवेश (Investment) करनी की पुरानी परंपरा (Tradition) है. इसके साथ ही यहां कुछ लोगों का कहना है कि शेयर मार्केट (Share Market) की तरह मवेशियों में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. ये निवेश भी खतरे से खाली नहीं है. सूखा पड़ने या बीमारी फैलने पर पशुओं पर निवेश करना बर्बाद हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Investment Tips: यह तीन बैंक अपने ग्राहकों के RD स्कीम पर 8% से ज्यादा का दे रहे हैं रिटर्न! जानिए डिटेल्स
ये भी पढ़ें: Double Your Money : 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले ये हैं IPO, निवेशक हो गए मालामाल