Shejbaz Sharif: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में गुरुवार को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन से शिकस्त दे दी. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. जिम्बाब्वे की इस जीत से हर कोई हैरान था. वहीं जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी इसको लेकर ट्वीट किया और पाकिस्तान की खिंचाई भी की.


जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुदजो मनांगाग्वा के ट्वीट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तानियों को बाउंस बैक करने की फनी हैबिट है."






जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने क्या कहा?


जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना…#PakvsZim"


पाक पीएम शहबाज का जवाब 


शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, "हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है...और हम पाकिस्तानियों को बाउंस बैक करने की एक अजीब आदत है :) राष्ट्रपति को बधाई. आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला आज."






कहां से आया मिस्टर बीन?


दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे मैच से पहले कुछ फोटो शेयर किए थे, जिसमें टीम के खिलाफ अभ्यास करते नजर आ रहे थे. हालांकि, जिम्बाब्वे के कुछ क्रिकेट फैन्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने देश के नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था. बस दुआ करें कि बारिश आपको बचा ले...#ZIMVSPAK."


...पाकिस्तान ने नकली मिस्टर बीन भेजा था


मिस्टर बीन को कौन नहीं जानता. यह किरदार अपने हास्य अभिनय के लिए काफी लोकप्रिय है. इस किरदार को निभाने वाले रोवन एटकिंसन हैं. छह साल पहले हरारे कृषि शो के दौरान पाकिस्तान ने एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर भेजा था. पाकिस्तान ने जिस शख्स को नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बाब्वे भेजा था उसका नाम आसिम मोहम्मद था, जो मिस्टर बीन की तरह दिखता था. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान के इस नकली बीन के शो के लिए 10 डॉलर का टिकट भी लगाया गया था. पाक की इसी हरकत से जिम्बाब्वे के फैन्स निराश हो गए. उन्होंने कहा कि वो इसका बदला मैच से लेंगे और आखिरकार अब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया.


ये भी पढ़ें- पुतिन के लिए अब भारी पड़ रही यूक्रेन से जंग, रूस ने पहली बार माना- इस हफ्ते 23 सैनिकों की गई जान