हरारेः जिम्बाव्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. सिंगापुर के एक हॉस्पिटल में वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम के जरिए सांस ले रहे थे. निधन की पुष्टि करते हुए एक मंत्री ने कहा, ''दुखद घटना. हमने उन्हें खो दिया. यह ऐसा दिन है जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी.'' मुगाबे 1980 से 1987 तक प्रधानमंत्री और 1987 से 2017 तक राष्ट्रपति रहे थे. यानी रॉबर्ट मुगाबे ने 37 सालों तक जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया था.


मुगाबे को प्रभावशाली वक्ता, विवादों में घिरा रहने वाला व्यक्ति और ध्रुवीकरण करने में माहिर समझा जाने वाला राजनीतिक समझा जाता है. स्वतंत्रता युद्ध के बाद मुगाबे अफ्रिकियों के नायक के तौर पर उभर कर सामने आये थे.


 21 नवम्बर 2017 में हुए तख्ता पलट के बाद मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. वह पहली बार 1960 में चर्चा में आए जब रोडेशिया में गोरे लोगों के खिलाफ छापामार युद्ध छेड़ रखा था.


ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन का बयान- ब्रेक्जिट में देर करने के बजाय मैं मरना पसंद करुंगा