Japan: जापान के फुकुशिमा में तोहोकू सफारी पार्क में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शेर ने एक जू-कीपर (जानवरों का ध्यान रखने वाला) को ही मार डाला है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जू-कीपर शेर को खाना देने गया हुआ था. इसी दौरान जानवर ने केनिची काटो नामक जू-कीपर पर हमला कर दिया. 


द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, केनिची काटो शेर को खाना देने के लिए बाड़े में गए लेकिन निकलते वक्त बाड़े को लॉक करना भूल गए. इसी बीच शेर ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और बताया कि काटो हमले के बाद बाड़े में ही बेसुध पड़े थे. उसकी गर्दन से काफी खून बह चुका था. उनके शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान थे. जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में चिड़ियाघर प्रशासन काटो को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


चिड़ियाघर अस्थायी रूप से बंद


इस घटना को लेकर पार्क के एक वरिष्ठ अधिकारी नोरिचिका कुमाकुबो ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रक्रिया यह है कि हम दरवाजा खोलते हैं और जानवरों के लिए खाना रखते हैं. एक बार खाना रखने के बाद दरवाजा बंद कर देना होता है और ताला लगा देना होता है, लेकिन काटो ऐसा करना भूल गए और उस समय दरवाजा खुला रह गया, जिसके बाद शेर ने मौका पाकर उन पर अटैक कर दिया. घटना के बाद सुरक्षा प्रबंधन उपायों में सुधार के लिए चिड़ियाघर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.


27 सालों से पार्क में काम कर रहा था शख्स


चिड़ियाघर के अधिकारियों ने काटो के परिवार से माफी मंगाते हुए घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे. बता दें कि काटो 27 सालों से तोहोकू सफारी पार्क में काम कर रहे थे. ऐसे में उन्हें शेर, बाघ और भालू जैसे जानवरों से निपटने का अनुभव था. हालांकि हादसे वाले दिन उनसे चूक हो गई. 


ये भी पढ़ें: Maldives Presidential Runoff: मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने गए मोहम्मद मुइज, भारत समर्थक इब्राहिम सोलिह को 18 हजार वोटों से हराया