कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारुछ पंचायत के गोपालपुर गांव स्थित रेल पुल के पास अधवारा समूह के धौस नदी के जलस्तर में आये उफान से पशिमवरिया जमींदारी बांध फीट टूट गया. पिंडारुछ पंचायत के वार्ड नंबर 13, 3 और 4 के कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इस के बाद करीब 30 से 35 लोगों के घरों में पानी 5 से 6 फीट घुस जाने से वे सभी परिवार ऊंचे स्थान पर विस्थापित हो गए है.
पिंडारुछ पंचायत में जमींदारी बांध में कई और जगह रिसाव के कारण गांव गोपालपुर,पिंडारुछ,हरिहरपुर,बहुआरा, माधोपट्टी के कुछ इलाकों के खेतों में पानी फैल गया है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने स्थलों का जायजा लिए एवं स्थानीय लोगों से संवाद कर स्थाई निदान हेतु वहाँ तटबंध का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.
वर्तमान में वहाँ 5 जगहों पर बाढ़ निरोधक(फ्लड फाइटिंग) कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बाढ़ निरोधक कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए तथा जिला कृषि पदाधिकारी को उन क्षेत्रों की फसल पर नजर रखने एवं पानी घटने के बाद आवश्यकतानुसार फसल क्षति का आकलन करने को कहा है. जिला प्रशासन द्वारा उन स्थलों की निगरानी लगातार की जा रही है.जिलाधिकारी दरभंगा ने खुद उस जगह का जायजा ले पीड़ितों के लिए कमनुयुटी किचन की शुरुआत करा दी एवं पीड़ितों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के आदेश दे दिया है.