Corona Lockdown के बीच Mumbai में खुले आम उड़ाई जा रही है Social Distancing की धज्जियां |ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
07 Apr 2020 04:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Mumbai में कोरोना के मामले 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के घर के पास कोरोना संक्रमण पाया गया जिसके बाद उनकी सुरक्षा टीम बदल दी गई। दूसरी ओर रोज़ की तरह आज भी सब्जी मंडी में भीड़ देखने को मिली । मुम्बई की मेयर ने कड़े शब्दों में कहा की, अगर मुम्बई के लोग नही सुधरे तो सब्जी मंडी बंद करने का फैसला भी लिया जा सकता है। इस चेतावनी की अगली सुबह यानी आज एक बार फिर सब्जी मंडी में लोगो की भीड़, सोशल distancing का पालन ना करना , यह तस्वीर देखने को मिली । आज भी मुम्बई के बांद्रा MMRDA ग्राउंड में सब्जी मंडी में विक्रेताओं और खरीददारों की भीड़ दिखी ।