मुंबई: पूरे देश सहित मुंबई (Mumbai) में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों (Corona Case) में भारी उछाल देखा जा रहा है. मुंबई में बुधवार को 2293 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए. 84 मरीजों को कल अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया वहीं 11 लोगों को ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ी. मुंबई में बुधवार को कोरोना के कारण 1 मरीज की मृत्यु हुई. हालांकि 96% मरीजों (Patients) में कोरोना के कोई लक्षण (Corona Symptoms) नहीं देखे गए.


मुंबई में दर्ज हो रहे कोरोना के मामलों में अधिकतर मरीज एसिमटोमेटिक (Asymptomatic) हैं. हर रोज 94 से 95% मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे जाते है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर राहुल पंडित ने एबीपी न्यूज को बताया की मुंबई में अधिकतर लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं  साथ ही कुछ संख्या बूस्टर डोज लेने वालों की भी है इसीलिए मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं.


लापरवाही न बरतें
डॉक्टर राहुल पंडित से जब पूछा गया कि क्या बढ़ते मामलों को कोरोना की चौथी लहर का नाम दे सकते हैं? डॉक्टर ने कहा कि बढ़ते मामलों को फिलहाल कोई भी नाम नही दे सकते है. ओमिक्रॉन (Omicron) का वेरिएंट ज्यादा घातक ना होने के कारण लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं लेकिन साथ ही बेफिक्र हो कर कोरोना से बचने के लिए बनाए गए सभी नियमों के प्रति लापरवाही बरतना भी सही नहीं.


डॉक्टर राहुल पंडित ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा के पैनिक होने की ज़रूरत नहीं लेकिन जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाकर खुद का खयाल रखने की जिम्मेदारी लोगों को लेनी पड़ेगी और सभी नियमों का पालन करना होगा.


पिछले एक हफ्ते में दर्ज किए गए कोरोना के मामले-



  • 9 जून 2022: कोरोना के मामले – 1702/ 95% मरीज एसिमटोमेटिक.

  • 10 जून 2022: कोरोना के मामले – 1956/96% मरीज एसिमटोमेटिक.

  • 11 जून 2022: कोरोना के मामले – 1745/94% मरीज एसिमटोमेटिक.

  • 12 जून 2022: कोरोना के मामले – 1803/94% मरीज एसिमटोमेटिक.

  • 13 जून 2022:कोरोना के मामले – 1118/ 94% मरीज एसिमटोमेटिक.

  • 14 जून 2022:कोरोना के मामले – 1724/ 96% मरीज एसिमटोमेटिक.

  • 15 जून 2022 - कोरोना के मामले- 2293/ 96% मरीज एसिमटोमेटिक.


मुंबई (Mumbai) में फिल्हाल सक्रिय मरीजों की संख्या 19576 हैं. 516 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 60 मरीजों (Patients) को फिलहाल ऑक्सीजन (Oxygen) की ज़रूरत है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97% है.


यह भी पढ़ें: 


Congress Protest: पार्टी मुख्यालय में पुलिस के घुसने के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, दिल्ली कांग्रेस का प्रोटेस्ट


Rahul Gandhi ED Enquiry: ED ने राहुल गांधी पर शिकंजा कसना शुरू किया, अगली पूछताछ के लिए सवालों का पुलिंदा तैयार