सहवाग के नौ ऐसे ट्वीट्स जो बताते हैं कि वे ट्विटर के बादशाह हैं!
वीरेंद्र सहवाग मैच की पहली बॉल से ही बॉलर को हिट करने के लिए जाने जाते हैं. सहवाग जब अपने रंग में होते थे तब कोई गेंदबाज़ उनसे बच नहीं पाता था. क्रिकेट से सन्यास के बाद सहवाग अब ट्विटर पर अपने ट्वीट्स के ज़रिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. पेश है सहवाग के 9 ऐसे ट्वीट्स जिनको पढ़कर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि उन्होंने तारीफ की है या मज़ाक उड़ाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेहवाग की इस ट्वीट पर ज़रा नज़र डालिए, ‘आंखे बंद करने से नहीं, टेंशन फ्री होने से नहीं, थकने से भी नहीं, आज के ज़माने में तो WiFi बंद करने से ही नींद आती हे.
केकेआर की बॉलिंग का मज़ाक उड़ाने के लिए सहवाग ने लिखा, “ये केकेआर का बॉलिंग अटैक है, Holder और Morne.
सहवाग ने बैटमिंटन स्टार सायना नेहवाल का हौसला कुछ इस तरह बढ़ाया, सायना सफलता आपके कदम यूं ही चूमती रहे, जैसे आप इस ट्रॉफी को चूम रही हैं. #रियो में जियो सायना नेहवाल.
कैप्टन कूल धोनी को सहवाग ने कुछ इस तरह विश किया था- जन्मदिन मुबारक धोनी, उम्मीद करता हूं आप यूं ही अनहोनी को होनी करता रहेंगे. #नेशनलहैलीकॉप्टरडे
सहवाग ने पॉल्यूशन पर ट्वीट किया कि, “जिन कारों से धुआं निकलता है उन पर रोक लगनी चाहिए और ऐसे लोगों पर भी रोक लगनी चाहिए जिनसे धुआं निकलता है.
सहवाग ने केविन पिटरसन को जन्मदिन की बधाई कुछ इस अंदाज़ में दी- जन्म दिन बहुत मुबारक हो. जब हम दिल्ली के लिए साथ खेलते थे तब मैं हमेशा सोचता था, केविन पिटरसन बॉल को सीपी पहुंचा देगा.
टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की तारीफ में सहवाग ने लिखा, “इनका नाम SereNa है, और ये जीत को कभी Na नहीं कहती. अब तो आदत सी है सारे टाइटल्स जीतने की.
शोएब ने एक तस्वीर डाली थी जिसमें उनके अलावा वकार युनूस, वसीम अकरम जैसे दिग्गज मैजूद थे. तस्वीर के कैप्शन में शोएब ने खुब शेखियां बघारी थीं. इसी पर चुटकी लेते हुए सहवाग ने लिखा, “बहुत अच्छी टीम है शोएब भाई, बहुत से लिजेंड है टीम में, फिर भी अभी तक किसी वर्ल्ड कप में इंडिया को नहीं मात दे पाए. अभी तक मौका ढूंढ रहे हो.
पाकिस्तान के लिजेंड ज़हीर अब्बास के बर्थडे पर सहवाग ने उन्हें इस तरह विश किया था, हैप्पी बर्थडे ज़हीर अब्बास सर. ये सच है जब वे इंडिया के खिलाफ बैटिंग करते थे, तब हम यह कहने को मजबूर हो जाते थे, ज़हीर Ab Bas कर, पर सुनील गावास्कर का इकलौता टेस्ट विकेट ज़हीर ही हैं.
मैच जीतने के बाद अश्विन की तारीफ में सहवाग ने लिखा, “जब आपके पास AshWin जैसा एक खिलाड़ी हो, तो आप की जीत के साथ-साथ Ash भी हो जाती है.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -