18th Asian Games: तस्वीरों में जानिए आज किसको मिले, कितने पदक
इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के पुरुष स्पर्धा की 1500 मीटर दौड़ में जिनसन जॉनसन ने गोल्ड जीत लिया. तस्वीर: पीटीआई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं पुरुष टीम ने रिले रेस में सेकेंड स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 13 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 58 मेडल जीते हैं. 111 गोल्ड के साथ कुल 239 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है. तस्वीर: एपी
रिले रेस भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीता और जीत का साइन भी दिखाया. तस्वीर: एपी
इसके साथ ही महिला टीम पूवाम्मा राजू ने 4*400 मीटर रिले रेस में रिले लेकर दौड़ती नज़र आईं. इस टीम में हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल डाला. तस्वीर: पीटीआई
इनके बाद चित्रा ने 1500 मीटर वीमेन स्पर्धा में दौड़ लगाकर गोल्ड जीता. तस्वीर: पीटीआई
भारतीय एथलीट सीमा पुणिया वीमेन डिस्कस थ्रो में चक्के को फेंकती हुई दिखीं. तस्वीर: एपी
मेडल जीतने से पहले जिनसन दौड़ में कॉम्पिटिटर्स को पछाड़ते दिखें. तस्वीर: एपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -