तालाब से बरामद हुई हजारों बीयर की बोतलें, जानें इसके बाद क्या हुआ
अब तक आपने पानी से भरे तालाब को ही देखा और सुना होगा, लेकिन एक ऐसा तालाब देखा गया है जो बियर से भरा हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सैंकड़ों बोतले ग्रामीण ले जा चुके थे और बाकि सारा माल पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाकर जब्त कर लिया.
घटना देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र की है जहां पुलिस को बरामदगी में एक तालाब से 2 हज़ार 83 बीयर की बोतलें मिली.
छानबीन में घटना स्थल पर पांच जोड़ी कपड़े भी मिले हैं. टीआई कैलाश सोलंकी के मुताबिक 28-29 जुलाई की दरमियानी रात ग्वालियर से एक बियर से भरी गाड़ी लूटी गई थी जिसके ड्राईवर की हत्या कर आरोपी गाड़ी ले गए थे सम्भवतः यह वही बियर हो सकती है जिसकी खबर ग्वालियर पुलिस को दी गई है.
बीयर से भरे इस तालाब के बारे में जिसे भी ये बात पता चली, वो तालाब से बियर की बोतलें लेकर चलते बने.
दरअसल इस तालाब में हज़ारों बोतलें बियर की छुपाई गई थीं जिसकी सूचना पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया.
कल सोमवार सुबह जब ग्रामीणों को तलाब में बियर की पेटी दिखी तो उसका फायदा उठाया और ग्रामीणों ने पेटी में से बीयर की बोतल निकालकर अपने-अपने घर ले गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -