ईरान: देखते ही देखते ज़मीदोज़ हुई 17 मंज़िला इमारत, 20 से ज़्यादा की मौत
स्थानीय मीडिया की ख़बरों के मुताबिक नवरोज को देखते हुए इमारत की दुकानों में कपड़े भरे हुए थे. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने तत्काल जांच कराने के आदेश दिए है और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह इमारत 1960 में बनीं थी. घटनास्थल पर मौजूद दमकल कर्मी अली ने बताया, ‘‘मैं अंदर था अचानक ऐसा महसूस हुआ कि इमारत हिल रही है और ढहने वाली है. हमने अपने सहकर्मियों को इकट्ठा किया और वहां से बाहर निकल आए. एक मिनट बाद ही इमारत ढह गई.’’
तस्वीरों में इमारत के सबसे उपरी मंजिल से आग की लपटें उठती हुई दिख रही थी. चार घंटे की आग के बाद यह इमारत बीते बृहस्पतिवार की दोपहर से पहले ढह गई. करीब 200 फायर ब्रिगेड कर्मी इमारत में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.
बचावकर्मी, सैनिक और खोजी कुत्ते मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं. यहां 15 मंजिला पोस्को इमारत में आग लगने के कारण ढह गई. इस इमारत में शॉपिंग सेंटर था और सौ से ज्यादा कपड़े बेचने वाले थे. तेहरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख ने सरकारी समाचार चैनल को बताया है कि करीब 78 लोग घायल हुए हैं. इनमें से ज्यादातर अग्निशनम कर्मी हैं जो इमारत को खाली कराने गए हुए थे. बीती शाम तक छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.
तेहरान के मेयर ने कहा है कि ईरान में एक इमारत ढहने से 20 दमकल कर्मियों की मौत हो गई है. मेयर मोहम्मद बाघर गालिबाफ ने इरान के सरकारी समाचार चैनल को बताया, ‘‘हमारे दमकल दल के 20 से अधिक फायर ब्रिगेड कर्मियों की मौत दूसरे लोगों की जान बचाने के दौरान हो गई.’’ अग्नि शामक दल के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने कहा कि वह मौतों की पुष्टि नहीं कर सकते हैं और अभी भी उन लोगों को लापता ही माना जाएगा क्योंकि अभी तक मलबे से कोई भी शव नहीं निकाला गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -