लाहौर में हुए फिदायीन ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत, 30 जख्मी
रेस्क्यू 1122 की दीबा शहनाज ने कहा, ‘‘जब यह शक्तिशाली विस्फोट हुआ तब पुलिस और लाहौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मुख्यमंत्री के मॉडल टाउन आवास के नजदीक स्थित अरफा करीम टावर के बाहर अतिक्रमण हटाने में व्यस्त थे.’’ रेस्क्यू दलों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शहर के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाहौर पुलिस प्रमुख कैप्टन (आर) अमीन वैन्स ने कहा, ‘‘विस्फोट का निशाना पुलिस थी.’’ उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि यह फिदायीन ब्लास्ट था. रेस्क्यू 1122 के अनुसार, विस्फोट में पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए.
इस ब्लास्ट में 30 लोग घायल हो गए. यह ब्लास्ट लाहौर में पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के ऑफिस और आवास के नजदीक हुआ. शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं.
पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक फिदायीन ब्लास्ट में आज पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई.
अधिकारी ने कहा, ‘‘कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.’’ विस्फोट के समय मुख्यमंत्री अपने मॉडल टाउन कार्यालय में बैठक में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -