Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीरिया में हवाई हमला, 25 की मौत, संघर्ष रोकने में रूस के साथ आया फ्रांस-जर्मनी
युनाइटेड किंगडम स्थित युद्ध पर निगरानी रखने वाली सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षण चौकी (एसओएचआर) के मुताबिक, रविवार की सुबह दो हवाई हमलों से अल शिफोनिया शहर को निशाना बनाया गया और फौजी दस्ते ने हरास्ता, कार्फ बडना, और जेसरेन पर मिसाइल दागे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी घौटा में किए जा रहे तेज हमलों में एक सप्ताह के भीतर 127 बच्चों समेत करीब 510 लोग मारे गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबयान के मुताबिक मैक्रों और मर्केल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ओर से सीरिया में 30 दिनों के राष्ट्रव्यापी युद्ध विराम की मांग के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है ताकि इस दौरान जरूरत के सामानों की आपूर्ति और चिकित्सीय सहायता पहुंचाई जा सके.
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक यूरोप और विदेश मामलों के फ्रांसीसी मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन इस संदर्भ में 27 फरवरी को मॉस्को जाएंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, मैक्रों और मर्केल ने पुतिन से टेलीफोन वार्ता के दौरान कहा कि सीरिया की सरकार पर तुरंत बमबारी रोकने और शनिवार को पारित हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को एक मजबूत निगरानी तंत्र के साथ बिना देरी के लागू करने का दबाव बनाया जाना चाहिए.
फ्रांस और जर्मनी ने कहा है कि वे सीरिया में संघर्ष की समाप्ति के लिए रूस और अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को एक संयुक्त बयान में यह बात कही गई.
सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर अल-जौर में अमेरिका की अगुवाई वाली आतंक-रोधी गठबंधन के हवाई हमले में 25 नागरिकों की मौत हो गई. एक मॉनिटर ग्रुप ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, रविवार को यूफ्रेट्स नदी के पूर्वी किनारे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के अंतिम स्थान को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया था.
पिछले सप्ताह, न्यूज एजेंसी ने कहा था कि पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में हुए अमेरिकी हमले में 15 नागरिकों की मौत हो गई थी. अमेरिकी नीत गठबंधन सेना कुर्दिश नीत सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के साथ मिलकर आईएस को यूफ्रेट्स नदी से पीछे धकेलने की कार्रवाई का समर्थन कर रही है. इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में तेल और गैस मैदान हैं.
लंदन स्थित निगरानी समूह ने कहा हमले में आधे से ज्यादा बच्चे मारे गए हैं. इसबीच, सीरिया के सरकारी न्यूज एजेंसी साना ने कहा, देश के पूर्वी डेर अल-जौर के शुफेह और जेहरत अलोनी में अमेरिका नीत गठबंधन की ओर से हमले में 29 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -