26/11 मुंबई हमला: आतंकी हमले की इन तस्वीरों को देखकर आज भी सिहर जाते हैं लोग
मुंबई में साल 2008 में 26/11 को हुए हमले में लश्कर-ए-तयैबा के आतंकवादियों से लोहा लेते हुए संदीप शहीद हो गए थे. संदीप के पिता उन्नीकृष्णन ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि संदीप का रवैया हमेशा जीतने वाला रहा, बिल्कुल सचिन तेंदूलकर की तरह क्योंकि उसे तेंदूलकर पंसद था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई आतंकी हमले में एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. उससे भारतीय जांच एजेंसियों ने घटना के बारे में पूरी पूछताछ की जिससे इस घटना में पाकिस्तान के हाथ होने का पता चला था.
मुंबई में बधवार पार्क वो जगह है जहां 26 नवंबर 2008 की शाम पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादी उतरे थे. मछुआरों की बस्ती के पास मौजूद इस जगह को लैंडिंग पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल करने की सलाह आईएसआई के एक डबल एजेंट ने दी थी.
मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान आया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ''हमले के दोषियों का अब तक न पकड़ा जाना अपनों को खोने वालों का अपमान है. सभी देशों और खासकर पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के तहत वो इस हमले के दोषियों को सजा दिलवाए.''
मुंबई आतंकी हमले के 10 साल होने पर आज प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत पूरे देश ने उस हमले में मारे गए लोगों को याद किया. इस घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से देश में कई कदम उठाए गए हैं.
करीब 60 घंटे चले इस हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. मरने वालों में 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था और भारत और पाकिस्तान युद्ध की कगार पर आ गए थे.
26 नवम्बर, 2008 को भारी हथियारों से लैस 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कराची से समुद्री रास्ते से होकर नाव से मुम्बई में प्रवेश किया था. इन आतंकवादियों ने छत्रपति शिवाजी रेलवे टर्मिनस, ताजमहल होटल, ट्राइडेंट होटल और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था.
26 नवंबर, 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 166 लोग मारे गये थे और सैकड़ों घायल हुए थे. आज इस घटना के 10 साल पूरे हो गए हैं. देखिए इस घटना से जुड़ी 10 खौफनाक तस्वीरें.
मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार अजमल आमिर कसाब को 21 सितंबर 2012 की सुबह पुणे की यरवदा जेल में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. कसाब की मौत से पहले भारतीय जांच एजेंसियां पाकिस्तान में रची गयी मुंबई हमले की साजिश से जुड़ी एक-एक जानकारी उससे निचोड़ ली थी.
मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों के मन में आज भी 10 साल पहले हुए इस खूनी खेल की हिला देने वाली यादें ताजा हैं. कोई भी आदमी इस घटना को याद कर सिहर जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -