फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक कसीनो में हुए हमले के बाद 36 शव बरामद किए गए हैं. यह घटना रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला कसीनो में हुई. यह होटल न्यूपोर्ट सिटी में है.
2/7
फिलीपींस के नेशनल पुलिस हेड रोनाल्ड डेला रोज ने सीएनएन को बताया कि हमलावर ने स्टोर रूम से कसीनो चिप चुरा ली. उसने 11.3 करोड़ रुपए की चिप चुराई थी जो बाद में उसके बैग से बरामद हुई. डेला रोस ने बताया कि संदिग्ध कॉकेसियन मूल का लग रहा था.
3/7
कई घंटों बाद पुलिस ने पुष्टि की कि हमलवार ने खुद को उड़ा लिया है. उसे एक कमरे में जली हुई अवस्था में मरा हुआ पाया गया. उसके पास से एक मशीन गन और एक .380 कैलिबर की बंदूक मिली.
4/7
अल्बायेल्दे ने कहा, जब सुरक्षाकर्मी ने संदिग्ध को ऑटोमैटिक राइफल के साथ देखा तो वह डर गया. वीडियो में लोगों को डर से यहां-वहां भागते देखा जा सकता है. गोलियां चलने की आवाज सुनी जा सकती है और इमारत की ऊपरी मंजिलों से उठता धुआं देखा जा सकता है.
5/7
ये सभी शव रिसॉर्ट के कसीनो एरिया में मिले. सीएनएन के मुताबिक, पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी घटना मानने से इंकार कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस का कहना है कि हथियारबंद संदिग्ध आधी रात में कसीनो में घुसा.
6/7
सीएनएन ने अपोलीनारियो के हवाले से बताया कि मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं हैं जो बाथरूम में मृत पाई गई. नेशनल कैपिटल रीजन पुलिस ऑफिसर (एनसीआरपीओ) के निदेशक ऑस्कर के मुताबिक, आग लगने से धुएं का घना गुब्बार देखने को मिला जिस वजह से इमारत की तलाशी में देर लग गई लेकिन बाद में पुलिस के तलाशी अभियान में ये शव बरामद हुए.
7/7
साउथ डिस्ट्रिक्ट के पुलिस डायरेक्टर थॉमस अपोलिनारिया ने कहा कि ऐसा नहीं लग रहा है कि मृतकों को गोली मारी गई है, इन्हें देखकर लगता है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है.