IN PICS: देश बदला है, लेकिन अब भी आबाद हैं वेश्यावृत्ति के ये बड़े दलदल!
दिल्ली स्थित G.B ROAD भारत का दूसरा सबसे बड़ा देह बाजार है. G.B ROAD में 200 से ज्यादा कोठे हैं. दिल्ली में इन कोठों पर रोज शाम को जिस्म का बाजार लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की इस वारदात के बाद आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के इन बड़े देहव्यापार के ठिकानों के बारे में. भारत के इन बड़े शहरों में दिन रात सिसकियां लेती हैं जिंदगी यहां रोज लगता है जिस्म का बाजार, यहां खरीदे और बेचे जाते हैं बिस्तर. भारत आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हम शिक्षा से लेकर विज्ञान तक के क्षेत्र में दिन-रात तरक्की कर रहे हैं लेकिन भारत के इन पांच बड़े शहरों में आज भी वेश्यावृत्ति नाम का दानव महिलाओं को निगल रहा है.
Kamathipura मुंबई का सबसे बड़ा वेश्यावृत्ति का अड्डा है. इस जगह पर 1990 से वेश्यावृत्ति की जा रही है. Kamathipura भारत का चौथा सबसे बड़ा वेश्यावृत्ति केंद्र है.
गंगा जमुना (इतिवारी) भारत का पांचवा सबसे बड़ा वेश्यावृत्ति का अड्डा है. नागपुर स्थित इस रेड लाइट एरिया की 30 से 40 प्रतिशत वेश्याएं HIV से पीड़ित हैं.
सोनागाछी भारत का सबसे बड़ा देह व्यापार का अड्डा है. कोलकाता स्थित सोनागाछी में वेश्याओं की संख्या 10 हजार से अधिक है. यह रेड लाइट एरिया एशिया के सबसे बड़े देहव्यापार के ठिकानों में से एक है. सोनागाछी की बहुत सी वेश्याएं HIV जैसी भयानक बीमारी से ग्रसित हैं.
पुणे स्थित बुधवार पेठ भारत का तीसरा सबसे बड़ा वेश्यावृत्ति का अड्डा है. पेठ का मतलब होता है बाजार पुणे के बुधवार पेठ में वेश्याओं की जिंदगी बहुत ही खराब हालातों में बीत रही है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के रेड लाइट एरिया GB रोड पर कोठा चलाने वाले एक बड़े मानव तस्करी किंगपिन को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक अफ़क हुसैन और उसकी पत्नी सायरा बानो तकरीबन 15 साल से भी ज़्यादा समय से ये धंधा चला रहे हैं. GB रोड़ में इनके 6 कोठे हैं जहां लगभग 200 लड़कियां काम करती हैं. इनका करोड़ों का कारोबार है. अफ़क हुसैन मुरादाबाद का रहने वाला है और इसकी मुलाकात सायरा बानो से कोठे पर ही हुई थी. इसके बाद दोनो ने शादी कर ली. तब से ये दोनों इसी धंधे में लगे हुए हैं. पुलिस ने मकोका एक्ट के तहत दोनों पति-पत्नी समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -