Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
500 किलो की मिस्र की एमन पतला होने मुंबई पहुंची
एमन को जरुरी चिकित्सा उपकरणों से लैस एक ट्रक से सैफी अस्पताल लाया जा रहा है, जहां उनके लिए एक स्पेशल रूम बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएमन की सुरक्षा की जरुरतों के अनुसार मिस्र के स्थानीय कारीगरों ने विमान में एक विशेष बेड बनाया. एहतियाती तौर पर पर विमान में पोर्टेबल वेंटिलेटर, डिफाइब्रिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य दवाइयों समेत सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की गयी.
डॉक्टरों ने कहा, ‘‘एमन के स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को देखते हुए उसे मुंबई लाना एक चुनौतीपूर्ण काम था.’’ मुंबई के सैफी अस्पताल के बेरिएट्रिक सर्जरी विभाग की प्रमुख और सेन्टर ऑफ ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी में एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक एंड बेरिएट्रिक सर्जन अर्पणा गोविल भास्कर और गंभीर और गहन चिकित्सा विभाग के सीनियर इनटेंसिविस्ट कमलेश बोहरा, एमन के साथ थे. डॉक्टरों ने कहा, ‘‘वह अपनी बहन शैमा अहमद के साथ आज सुबह यहां पहुंची. ज्यादा वजन और पिछले 25 सालों से कहीं ना जाने के कारण यात्रा के दौरान हो सकने वाले खतरों से निबटने की तैयारियों के लिए पिछले दस दिन से डॉक्टरों का एक दल मिस्र में था.
एमन 25 सालों से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं. दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में से एक एमन अभी मुंबई के बेरिएट्रिक सर्जन मुफ्फाजल लकड़ावाला और उनकी टीम की देखरेख में हैं. लकड़ावाला के एक सहायक ने बताया कि वे एमन का करीब तीन महीने से इलाज कर रहे हैं और उन्होंने मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर से घर के बिस्तर पर ही लेटे रहने को मजबूर एमन को लाने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाये.
दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिलाओं में से एक मिस्र की 36 साल की एमन अहमद वजन घटाने का इलाज कराने के लिए भारत पहुंच गयी हैं. मिस्र के एक विमान से भारत आने वाली एमन करीब चार बजे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरीं. उनका इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने कहा कि सर्जरी से पहले एमन करीब एक महीने तक निगरानी में रहेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -