Shahrukh से लेकर Ayushmann तक, ऐसे 6 टीवी स्टार्स जो बॉलीवुड में हुए बेहद सक्सेसफुल
बॉलीवुड में आज कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके करियर की शुरुआत ही टीवी से हुई थी. 90 के दशक के चर्चित टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहे यह कलाकार उस समय भी लोगों की पसंद हुआ करते थे. हालांकि, एक दिन यह बॉलीवुड में शीर्ष तक जाएंगे और अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बना लेंगे यह कम ही लोगों को अंदाज़ा रहा होगा. आज के इस आर्टिकल्स में हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने टीवी से बॉलीवुड की बुलंदियों तक का सफ़र तय किया है. (Pic credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख़ खान : सन 1988-89 में टीवी सीरियल फौजी से अपना सफ़र शुरू करने वाले शाहरुख़ आज इंडस्ट्री के बेताज बादशाह हैं. शाहरुख़ ने 90 के शुरुआत में फौजी के साथ ही सर्कस, उम्मीद और वागले की दुनिया जैसे कई फेमस शोज में काम किया था. (Pic credit: Instagram)
विद्या बालन : 90 के दशक के पॉपुलर टीवी सीरियल हम पांच से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली विद्या आज फिल्म इंडस्ट्री का एक स्थापित नाम है. विद्या बॉलीवुड में आने से पहले कई टीवी कमर्शियल और 90 के दशक के ही फेमस म्यूजिक वीडियो ‘कभी आना तू मेरी गली’ आदि में नज़र आईं थीं. बॉलीवुड में विद्या ने फिल्म ‘परिणिता’ (2005) से डेब्यू किया था.(Pic credit: Instagram)
आयुष्मान खुराना : टीवी रियलिटी शो रोडीज (2004) ने आयुष्मान खुराना को घर घर में पॉपुलर बना दिया था. आयुष्मान का यह पहला टीवी अपीयरेंस था. यही नहीं आयुष्मान ने कई शो को होस्ट भी किया है साथ ही टीवी शो चेक दे इंडिया, जादू एक बार और स्ट्रिप्ड में नज़र आए थे. आयुष्मान का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ से हुआ था जिसने सफलता के झंड़े गाढ़ दिए थे. (Pic credit: Instagram)
आदित्य रॉय कपूर : आशिकी 2 और मलंग में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके आदित्य रॉय कपूर भी छोटे पर्दे पर नज़र आ चुके हैं. आदित्य चैनल वी में वीजे हुआ करते थे और यहां वह 2008 तक रहे इसके बाद आई फिल्म लंदन ड्रीम्स (2009) से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.(Pic credit: Instagram)
सुशांत सिंह राजपूत :दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से घर घर में पॉपुलर हुए थे. सुशांत आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्म एमएस धोनी ने उन्हें रातों रात बॉलीवुड में ए लिस्टर अभिनेता बना दिया था.(Pic credit: Instagram)
यामी गौतम : टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ से घर घर में पॉपुलर हुईं यामी फिल्मों में डेब्यू से पहले फेयर एंड लवली के कई कमर्शियल में भी नज़र आ चुकी हैं. आपको बता दें कि यामी ने बॉलीवुड में आयुष्मान के साथ ही फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू किया था.(Pic credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -