देखें, देशभर में कैसे मना आज़ादी का जश्न
आज देश आजादी के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. इस बीच देशभर से इस जश्न से जुड़ी ढेर सारी तस्वीरें आ रही हैं. आइए आपको दिखते हैं कुछ चुनिंदा तस्वीरें-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजादी के जश्न के लिए दिल्ली की सड़क किनारे तिरंगा बेचती एक बच्ची.
मुंबई में ही एक कॉलेज के छात्रों ने बॉडी पेंट करवाकर मनाया आजादी का जश्न.
वैसे तो ये ऐतिहासिक इमारत आप पहचान गए होंगे लेकिन आपको बता दें कि ये मुंबई का ताज होटल है जो आजादी के रंग में रंग गया है.
दिल्ली में आजादी के जश्न के लिए तिरंगे के रंग में रंगी चीजे खरीदती महिलाएं.
आजादी के रंग में रंगी दिल्ली की एक गली की ये बेहद प्यारी तस्वीर.
हैदराबाद में आजादी के जश्न के दौरान पीएम मोदी के भाषण की तर्ज पर शांति के लिए लोगों मार्च किया.
अमृतसर से आई इस तस्वीर में पंतग बनाने वाले ने कुछ ऐसी पतंगें बनाई है जिनमें आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों से लेकर देश के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों की तस्वीरें लगी है.
भोपाल के मछुआरों ने नदी में तिरंगा फरहाकर मनाया आजादी का जश्न.
नई दिल्ली में फहराए गए एक तिरंगे से बरसते ये फूल किसी का भी दिल जीत लें.
ये वो तिंरगा झंडा है जो आजादी के साल यानी सन् 1947 में फहराया गया था. इसे लोगों के देखने के लिए चेन्नई के फोर्ट म्यूजियम में डिस्प्ले में लगाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -