कश्मीर: बर्फ के इस्तेमाल से गुलमर्ग में एक शख्स ने बनवाया इग्लू कैफे, देखें तस्वीरें
होटल ने आज से इस इग्लू को आम लोगों के लिए खोल दिया है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस कैफे में चाय-नाश्ता और लंच डिनर करने के लिए आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोटल मालिक ने पहले केवल पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से इग्लू बनाने की शुरुआत की थी. लेकिन गुलमर्ग में हुई बरफ्बारी ने उनको और कुछ जायदा करने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 20 मजदूर और 15 दिन के परिश्रम के बाद एक अच्छा कैफे बनकर तैयार हो गया.
कश्मीर घाटी में इस बार ठंड और बर्फबारी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये है. बर्फबारी के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसी बर्फ का इस्तेमाल कर लोग नए-नए आकर्षित करने वाली चीजे बनाते हुए दिखाई दिये.
वसीम शाह का दावा है कि यह इग्लू कैफे एशिया का सब से बड़ा आइस कैफे है और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में इसके आने की पूरी उम्मीद है.
गुलमर्ग में एक होटल मालिक ने बरफ का फायदा उठा कर “इग्लू कैफे” बना दिया है. बताया जा रहा है ये अंदर से 22 फीट चौड़ा और 13 फीट उंचा बना है. जबकि बाहर से 24 फीट चौड़ा और 15 फीट उंचा है.
होटल मालिक वसीम शाह ने बताया कि ये इग्लू बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा. इस में 16 लोगों के बेठने की व्यवस्था की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -