फिलीपींस और इंडोनेशिया में 20 फीट तक के अजगरों का दिखना आम बात है. वहां के लोगों को लिए इनका सामना करना भी कोई अद्भुत बात नहीं है.
2/5
बाद में बाकी के सुरक्षाकर्मियों और गांव वालों की मदद से इस घमासान में घायल हुए नबाबन को अजगर के चंगुल से बचा कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
3/5
इसके बाद रॉबर्ट और इस एनाकोंडा के साइज़ के अजगर के बीच जमकर घमासान मची और अंत में गांव वालों की मदद से रॉबर्ट ने इस विशालकाय अजगर को मौत के घाट उतार दिया.
4/5
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार कभी-कभी सांप खाने के शौकीन 37 साल के रॉबर्ट नबाबन ने पहले तो अजगर को पकड़कर बोरी में डालने की कोशिश की. लेकिन अजगर ने उनके बाएं हाथ को जकड़ लिया और उनका हाथ टूटते-टूटते बचा.
5/5
इंडोनेशिया से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. हुआ यूं कि रॉबर्ट नाम के एक सुरक्षा गार्ड गश्त पर थे और तभी एक 26 फीट के अजगर ने उनपर हमला कर दिया. हमला करने वाले विशालकाय अजगर को शायद ही इसका अंदाज़ा रहा होगा कि रॉबर्ट फौज से है और उसके अचानक से किए गए इस हमले से बिल्कुल भी नहीं डरने वाले, सो रॉबर्ट ने हमलावर सांप से अकेले ही लोहा ले लिया.