अब एक आईफोन की कीमत पर पाएं ज़िंदगीभर की बिजली
इसकी खास बात यह है कि पंखे के साइज के बराबर है और बेहद किफायती भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, केरल के Avant Garde Innovations के संस्थापक अरुण और अनूप जॉर्ज ने कम खर्च में एक पावर टर्बाइन विकसित की है.
एक छोटी पावर टर्बाइन की कीमत करीब 2,59,762 से 6,49,405 रुपए तक पड़ती हैं. वहीं इस उपकरण के लिए आपको 50,000 रुपए अदा करने होंगे. वहीं इसे लेकर ये दावा भी किया जा रहा है कि ये आपको जिंदगी भर की बिजली देने की क्षमता रखता है.
इंडिया स्टार्ट-अप के सहारे नई मिसाल रचने वाले केरल के भाईयों अरुण और अनूप जॉर्ज ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने कम लागत वाली नई पावर की टर्बाइन विकसित की है जो रोजाना तीन से पांच किलोवाट प्रति घंटा बिजली पैदा करने में सक्षम है.
बता दें कि इस पावर टरबाइन की कीमत करीब 50 हजार रुपए है (750 डॉलर). यानि इसकी कीमत एक आईफोन के बराबर है. अगर इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाना शुरू हो जाए तो लोग एक आईफोन की कीमत में भरपूर बिजली पा सकेंगे.
एनर्जी दुनियाभर के लिए एक बड़ी ज़रूरत है. बिजली इसका एक बड़ा सोर्स है. भारत जैसी आबादी वाले देश में बिजली की कमी हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रही है. आए दिन बिजली की कमी को लेकर कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है. इस स्लाइड शो में हम आपको देने जा रहे हैं वो जानकारी जो आपकी बिजली की ज़रूरतों के लिए परिवर्तनकारी साबित हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -