भालू जैसा बन कांस पहुंचा ये एक्टर, अब सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रोल
कांस का आयोजन हर साल फ्रांस में किया जाता है. एक्टर एलडेन और एक्ट्रेस एमिला क्लार्क की फिल्म 'सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी' 23 मई को रिलीज होगी. (तस्वीर-एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि एक्टर एलडेन अपनी आने वाली फिल्म 'सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी' में कुछ इसी अंदाज में नजर आएंगे. यही वजह है कि उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अपने साथ एक इंसान को कैरेक्टर (भालू) की ड्रेस लाए थे. (तस्वीर-एपी)
कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की तमाम एक्ट्रेस ने ब्रालेस से बैकलेस जैसी बोल्ड ड्रेस में हिस्सा लेकर सनसनी फैला दी. इनकी बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरी. लेकिन कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे एक एक्टर ने अपने लिबास से सबको चौंका दिया. (तस्वीर-एपी)
इस दौरान फिल्म 'सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी' की एक्ट्रेस एमिला क्लार्क भी एक्टर एलडेन के साथ मौजूद थीं. (तस्वीर-एपी)
कांस फिल्म फेस्टिवल की इस तस्वीर में आप देख पाएंगे कि एलडेन अपने कैरेक्टेर दोस्त भालू के साथ कांस में मौजूद हस्तियों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. (तस्वीर-एपी)
दरअसल कांस फिल्म फेस्टिवल में एक एक्टर अपनी फिल्म के कैरेक्टर में पहुंच गए. भालू के लिबास में उन्हें देखकर कांस फिल्म फेस्लिवल में मौजूद कलाकारो ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली. (तस्वीर-एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -