एक्सप्लोरर
बड़े पर्दे पर भगत सिंह के किरदार में दिख चुके हैं मनोज कुमार से अजय देवगन तक

1/7

भगत सिंह पर तीसरी फ़िल्म आयी शहीदे-आज़म, जिसमें सोनू सूद ने अमर क्रांतिकारी का किरदार निभाया. इस फिल्म को सुकुमार नायर ने डायरेक्ट किया था.
2/7

1963 में शम्मी कपूर पर्दे पर शहीद भगत सिंह बनकर आये. शहीद भगत सिंह शीर्षक से बनी फ़िल्म को केएन बंसल ने डायरेक्ट किया था, जबकि शकीला, प्रेमनाथ, उल्हास और अचला सचदेव ने मुख्य किरदार निभाये थे.
3/7

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2006 की फिल्म रंग दे बसंती वैसे तो तीन दोस्तों की कहानी है जो राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ एलाने-जंग करते हैं, मगर फिल्म के स्क्रीनप्ले में चारों मुख्य किरदारों की तुलना देश के चार महान क्रांतिकारियों से की गयी. इनमें आमिर खान चंद्रशेखर आज़ाद, सिद्धार्थ भगत सिंह, शरमन जोशी राजगुरु और कुणाल कपूर थे.
4/7

भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार ने अपने फिल्मी सफर में कई देशभक्ति फिल्में की हैं. साल 1965 में फिल्म 'शहीद' में मनोज कुमार ने भगत सिंह का मुख्य किरदार निभाया.
5/7

कई दशक बाद 2002 में ये महान किरदार पर्दे पर फिर लौटा, वो भी एक नहीं तीन-तीन फिल्मों के साथ. 2002 में भगत सिंह पर तीन फिल्में आयीं. गुड्डू धनोआ डायरेक्टेड 23 मार्च 1931- शहीद में बॉबी देओल भगत सिंह बने. इसी फिल्म में सनी देओल ने चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका निभायी.
6/7

राजकुमार संतोषी निर्देशित द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह में अजय देवगन ने सरदार भगत सिंह का किरदार निभाया. इस फिल्म के लिए अजय को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.
7/7

फिल्म 'शहीदे आजम भगत सिंह' अजादी के लिए किए गए संघर्ष पर बनी पहली फिल्म थी. फिल्म के डायरेक्टर थे जगदीप गौतम. इस फिल्म में भगत सिंह का किरदार एक्टर जयराज ने निभाया था. फिल्म में जयराज के अलावा स्मृति बिस्वास, अशिता मजूमदार मुख्य भूमिका में थे.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion