Salman Khan के साथ फिल्मों में आईं उन एक्ट्रेस की कहानी, जो अब हैं गुमनाम!
रंभा-सलमान खान के साथ एक्ट्रेस रंभा की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था. रंभा, 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वां’ और 1998 में आई ‘बंधन’ में सलमान के साथ नज़र आई थीं.इसके बावजूद रंभा सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं और धीरे-धीरे लाइमलाइट से दूर होती चली गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवोदिता शर्मा-सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम-बेवफ़ा’ में नज़र आईं एक्ट्रेस नवोदिता शर्मा को फिल्म जगत में ‘चांदनी’ के नाम से जाना जाता था. सलमान खान के साथ फिल्म करने के बावजूद नवोदिता बॉलीवुड में कुछ ख़ास नाम नहीं कमा सकीं और ख़बरों की मानें तो वह इन दिनों विदेश में हैं और वहां बच्चों को डांस सिखाती हैं.
रेनू आर्या-सबसे चौंकाने वाला मामला एक्ट्रेस रेनू आर्या का है. सलमान की डेब्यू फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में काम करने वाली रेनू आज कहाँ हैं किसी को नहीं पता, वहीं सलमान खान आज बॉलीवुड के बेताज बादशाह बन चुके हैं.
कंचन-सलमान के साथ एक्ट्रेस कंचन ने भी फिल्म ‘सनम-बेवफ़ा’ में काम किया था लेकिन आज वह कहां हैं यह जानकारी किसी को नहीं है. आपको बता दें कि कंचन ने दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करने की भी कोशिश की थी लेकिन बात कुछ बनी नहीं जिसके बाद वह लाइमलाइट से दूर होती चली गईं.
पूजा डडवाल - आज से कुछ समय पहेल इंटरनेट पर कुछ फोटो वायरल हुए थे जिसमें बीते ज़माने की एक्ट्रेस पूजा डडवाल एकदम मरणासन्न हालात में नज़र आईं थीं. इन फोटोज के वायरल होने के बाद लोगों को पता चला था कि गुमनामी में रह रही यह महिला पूजा हैं, जो 1995 में सलमान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में नज़र आई थीं. पूजा की दयनीय हालत देख, मदद के लिए तब खुद सलमान आगे आए थे.
यदि किसी फिल्म में सलमान खान हैं तो उसका हिट होना तय माना जाता है. हालांकि,सलमान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस भी उतनी ही लकी हों इस बात की गारंटी नहीं है.आज हम आपको ऐसी कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिनके करियर की नैया सलमान के साथ फिल्म करने के बावजूद पार नहीं लग पाई. यह ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आज या तो गुमनामी में हैं यां कहां हैं, यह तक लोगों को नहीं पता…
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -