अफ्रीका: लाखों बच्चे कुपोषण के शिकार, देखें झकझोर देने वाली तस्वीरें
विशेषज्ञों ने नॉर्थ-ईस्ट नाइजीरिया में संकट, आपात काल और अकाल की स्थिति का सामना कर रहे लोगों की संख्या में 47 लाख से 52 लाख तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल अर्ली वॉर्निंग की नई रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 50,000 लोगों की 'अकाल जैसी स्थिति' से प्रभावित होने की संभावना है. (तस्वीर: एसोसिएट प्रेस)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैकदियो मोहम्मद नाम का यह 9 महीने का बच्चा कुपोषण का शिकार है, इसका इलाज बानादीर के अस्पताल में किया जा रहा है. (तस्वीर: एसोसिएट प्रेस)
अफ्रीकी देशों में चल रहे आंतरिक संघर्ष और सूखे की वजह से खाने की कीमतें आसमान छू रही हैं. बारिश के न होने की वजह से फ़सलों को काफी नुकसान पहुंचा है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के मुताबिक, ज्यादातर बाजारों में अनाज की कीमतें अब करीब-करीब रिकार्ड के स्तर पर हैं. यहां तक की पानी की कमी के कारण हजारों जानवर भी इससे प्रभावित हैं. (तस्वीर: एसोसिएट प्रेस)
यूनिसेफ के मुताबिक, 'सोमालिया, साउथ सूडान, नॉर्थ-ईस्ट नाइजीरिया और यमन में अकाल पड़ने की वजह से बच्चों को सही तरह से भोजन मुहैया नहीं हो पा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप 14 लाख बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इतना ही नहीं इस साल पांच लाख से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार हैं (तस्वीर: एसोसिएट प्रेस)
इन लाचारों पर इन दिनों प्रकृति और सामाजिक परिस्थिति दोनों बेरहम चल रही है. अफ्रीका महादेश के सोमालिया, यमन, नाइजीरिया, साउथ सूडान जैसे उष्ण कटिबंधीय देश के करीब 2.4 करोड़ लोग इन दिनों भारी सूखे और आंतरिक संघर्ष की चपेट में है. साउथ सूडान में हो रहे संघर्ष ने लाखों लोगों को सरहद पार इथियोपिया में जाने या सीमा के आस-पास बने शिविरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. (तस्वीर: एसोसिएट प्रेस)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -