आमिर और उनकी पत्नी के बाद बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्ढा हुईं स्वाइन फ्लू का शिकार!
ऋचा ने इस्टांग्राम पर भी मास्क पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो के कैप्शन लिखा है, मैं ब्रेक नहीं लेना चाहती थी, इसलिए भगवान ने मुझे ब्रेक दे दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफुकरे के सिक्वेल, फुकरे रिर्टन्स में कहानी कुछ ऐसी होगी जिसमें भोली पंजाबन पिछली फिल्म में हुए उसके पैसों के हेर-फेर का बदला लेगी.
फिल्म फुकरे रिर्टन्स साल 2013 में आयी फिल्म फुकरे की सिक्वेल है. इस फिल्म की रिलीज़ डेट 8 दिसम्बर 2017 हैं. फुकरे एक कामेडी फिल्म थी, जिसमें ऋचा चड्ढा ने भोली पंजाबन का रोल निभाया था.
उनका शेड्यूल इस समय काफी व्यस्त चल रहा है. फिल्म फुकरे रिर्टन्स और इनसाइड एज के सीजन-2 को लेकर वे बिज़ी चल रही हैं. फुकरे रिर्टन्स में उनके साथ पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और अली फज़ल हैं.
ऋचा में स्वाइन फ्लू का लक्षण तब दिखाई दिया था जब वे अपने अमेरिका ट्रिप से भारत लौट रही थीं. फिल्म फुकरे रिर्टन्स के ट्रेलर प्रीव्यू के मौके पर वे मास्क पहनकर आई थीं.
ऋचा जब पिछली रात अपनी आने वाली फिल्म फुकरे रिर्टन्स के प्रमोशन के लिए देखी गयी तब वे काफी कमजोर लग रही थीं और उन्होंने लोगों से ज्यादा बातचीत भी नहीं की. वैसे उन्होंने जानकारी दी है कि फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर.
बताते चलें कि ऋचा वेी बॉलीवुड अभिनेत्री है जो फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान जैसी तमाम फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
आमिर खान और किरन राव के बाद अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भी स्वाइन फ्लू हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -