In Pics: पहली शादी टूटने के बाद इन एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी और बसाया एक फिर अपना घर
सिनेमा की दुनिया में काम करने वाली कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनकी शादी सक्सेसफुल नहीं रही. शादी टूटी तो इन्होंने दोबारा शादी की और अपना घर बसा लिया. इस स्टोरी में हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी पहली शादी कामयाब नहीं रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिरण खेर ने कारोबारी गौतम से पहली शादी की थी। उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और किरण ने अनुपम खेर से दूसरी शादी कर ली।
तनाज ईरानी की पहली शादी छोटी उम्र मे ही फरीद कुर्रम से हुई थी. सिर्फ 20 साल की उम्र मे ही तनाज अपने पहले बच्चे की मां बन गई थी. जल्द ही इनका तलाक भी हो गया था, और इन्होने टीवी सीरियल मे एक्टिंग करना शुरु कर दिया. साल 2007 मे इन्होने बख्तियार ईरानी से दूसरी शादी की, और अब अपने दूसरे पति और बच्चों के साथ बहुत खुश है.
नीलम कोठारी 90 दशक की बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री थी. इन्होने साल 2000 मे बैंकॉक मे ऋषि सेठिया से पहली शादी की थी, और यह रिश्ता बहुत जल्द खत्म हो गया. साल 2011 मे इन्होने समीर सोनी से दूसरी शादी की थी, और अब समीर के साथ एक सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही है.
कश्मीरा शाह मौजूदा समय मे बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी है, और कृष्णा के साथ अपना वैवाहिक जीवन खुशी से बिता रही है. इन दोनों की शादी की साल 2012 मे हुई थी. कृष्णा से शादी से पहले कश्मीरा शाह ने साल 2002 ब्रैड लिस्टरमैन से शादी की थी. साल 2007 मे ही इनका तलाक हो गया था.
70 और 80 के दशक में बिंदिया गोस्वामी ने अपनी फिल्म और खूबसूरत अदाओं से दर्शकों को घायल किया. दूसरों को अपने हुस्न से घायल करने वाली बिंदिया अभिनेता विनोद मेहरा के प्यार में घायल हो गई. बाद में दोनों ने शादी भी की. लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और बाद में बिंदिया ने विनोद को तलाक देकर मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -