किसानों ने सरकार को दिया मॉडल फार्म का सुझाव, कृषि मंत्री ने भी कह दी ये बड़ी बात
किसानों ने पूसा परिसर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साप्ताहिक बातचीत के दौरान यह अहम सुझाव पेश किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसानों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को सरकार को एक से ढाई एकड़ जमीन में भी खेती को लाभकारी बनाने के तरीकों की जानकारी देने वाला मॉडल फार्म बनाने का सुझाव दिया. किसानों ने एक एकड़ के खेत में लाभदायक खेती करने वाले किसानों के उदाहरण भी दिए.
उन्होंने पानी उपलब्ध कराने, उर्वरकों के उपयोग, मिट्टी को स्वस्थ बनाने, प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान से होने वाली समस्याओं, चीनी मिलों के बंद होने और आवारा पशुओं की समस्या आदि पर चर्चा की. किसानों ने श्रीअन्न (मोटे अनाज) को बढ़ावा देने के लिए भी सुझाव दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और उनका समाधान करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से संबंधित मामलों को राज्यों को भेजा जाएगा और विभाग केंद्र सरकार के मामलों पर कार्रवाई करेंगे.
चौहान ने सभी 23 फसलों को घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को धन्यवाद दिया. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों के साथ पौधरोपण भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -