Asia's largest Tulip Garden: 16 लाख फूलों की खुशबू से महका एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, देखिए तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर की राजधानी में तैयार एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन का ये नजारा बेहद मन मोहक है. ये ट्यूलिप गार्डन जबरवन की पहाड़ियों की तलछटी में लगभग 30 हेक्टेयर जमीन के घेरे हुए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस ट्यूलिप गार्डन में पिछले साल ही एक ओपर एयर कैफेटेरिया की शुरुआत की गई. इस साल ट्यूलिप गार्डन में फूलों की संख्या के नए रिकॉर्ड के साथ वाटर चैनल एक्सटेंशन और हाई राइज फाउंटेन भी चालू किया गया है
डल झील के किनारे बने इस ट्यूलिप गार्डन सुबह नौ से लेकर शाम सात बजे तक को पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. श्रीनगर नगर निगम और फ्लोरीकल्चर विभाग का अनुमान है कि इस साल लाखों टूरिस्ट ट्यूलिप गार्डन का दीदार करेंगे
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीनगर का ये ट्यूलिप गार्डन मार्च से लेकर अप्रैल तक आम जनता के लिए खोला जाता है, हालांकि कई बार मौसम और पर्यटकों की आवाजाही के हिसाब से ट्यूलिप गार्डन खोल-बंद करने के समय को बदला भी जाता है
डल झील और जबरवन की पहाड़ियों की तलछटी में तैयार किए गए इस ट्यूलिप गार्डन में 68 किस्मों के ट्यूलिप्स के अलावा डैफोडिल, जलकुंभी, मस्करी के फूल भी आपका ध्यान आकर्षित करेंगे.
फ्लोरीकल्चर विभाग द्वारा सजाए-संवारे गए इस ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. साल 2007 में पहली बार ये ट्यूलिप गार्डन आम जनता के लिए खोला गया
एएनआई से बातचीत करते हुए फ्लोरीकल्चर विभाग के कमिशनर सैक्रेटरी शेख फयाज ने ट्यूलिप गार्डन को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बताया.
इस ट्यूलिप गार्डन से हिल स्टेशन पर रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा
मीडिया से बातचीत करते हुए इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन के उप-निदेशक इखलास शायिक ने बताया कि इस साल ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हॉलैंड से ट्यूलिप की 4 वैरायटी इंपोर्ट की गई हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -