फसल छोड़िए अब किसान पेड़ों से करेंगे जबरदस्त कमाई, वन विभाग की इस स्कीम के बारे में जानते हैं आप?
आपको बता दें वन विभाग की ओर से एक स्कीम के तहत किसानों को 10 रुपये प्रति पौधा दिया जा रहा है. सबसे बड़ी बात की ये पौधे फलदार होते हैं. ऐसे में आप आज इन पौधों को लेकर लगा देंगे तो कुछ सालों में आप इन पौधों से अच्छा खासा मुनाफा कमाने लगेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना का नाम है 'जल जीवन हरियाली योजना'. ये बिहार में वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को महज 10 रुपये में एक फलदार वृक्ष का पौधा मिल जाता है.
इस योजना की सबसे अच्छी बात ये है कि अगर किसानों ने पौधों को तीन साल तक जिंदा रखा तो वन विभाग की ओर से हर पौधे के लिए उन्हें 70 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. यानी अगर आप 1 हजार पौधे तीन साल तक जिंदा रख लेते हैं तो आपको 70 हजार रुपये वन विभाग की ओर से मिलेगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको ऑनलाइन ही इस योजना के लिए अप्लाई करना होगा.
बिहार में अलग अलग जिलों में पौधों के वितरण के लिए अस्थाई सेल काउंटर बनाए गए हैं. वहीं कुछ जगहों पर मोबाइल वैन सेल काउंटर भी लगाए जाएंगे. इससे दूर दराज के किसानों को मदद मिलेगी.
बिहार वन विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस योजना के तहत अब तक लाखों पौधे बांट दिए गए हैं. यानी बिहार के हजारों लाखों किसानों को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है. हालांकि, ये बात भी सच है कि ऐसी योजनाएं तब तक सफल नहीं होतीं, जब तक कि जमीन पर इनको सही ढंग से लागू ना किया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -