बिहार में किन-किन खेती पर सरकार देती है सब्सिडी? आप भी उगाकर कमाएं डबल मुनाफा
केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. कई योजनाओं के जरिए किसान भाइयों को सीधा आर्थिक लाभ दिया जाता है जबकि कई में योजनाओं के तहत किसान भाइयों को फसलों या फिर यंत्र खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. आइए जानते हैं बिहार सरकार किस फसल की खेती पर सब्सिडी देती है. जिसका आपको भी लाभ मिल सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार सरकार की तरफ से रबी, खरीफ, फलदार पौधे और सब्जियों पर सब्सिडी दी जाती है. इन फसलों पर सब्सिडी की धनराशि फसल की प्रजाति, क्षेत्र और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग तय होती है।
रबी फसलों की बात करें तो सरकार की ओर से गेहूं, चना, मटर, सरसों, आलू, अरहर और मक्का जैसी फसलों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है.
खरीफ फसलें में आने वाले धान, मक्का, मूंग, उड़द, सोयाबीन, तिल आदि पर सरकार सब्सिडी देती है.
वहीं, सरकार की ओर से आम, अमरूद, लीची, अनार, सेब जैसे फलदार पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जाती है. साथ ही टमाटर, प्याज, लहसुन आदि सब्जियों की खेती करने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी देकर प्रोत्साहित करती है.
बिहार सरकार की ओर से फूलों की खेती पर भी भारी सब्सिडी दी जा रही है. अगर आप बिहार में रहते हैं और खेती करते हैं तो इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या फिर उद्यान विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -